महरा समाज जिला गरियाबंद ने मनाया भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

  • Apr 14, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश 


देवभोग


महरा समाज जिला गरियाबंद के जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप के नेतृत्व में सामाजिक पदाधिकारियों का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सामाजिक बंधुओ के साथ ग्राम मुंगझर में भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जयंती मनाया गया बाबा साहेब की छाया चित्र पर फूल माला अर्पण करके सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तत्पश्चात सामाजिक सुदृढ़ीकरण हेतु बैठक प्रारंभ किया गया बैठक के सभापति वीरोमणि कश्यप मुंगझर एवं मुख्य अतिथि ऊधो राम सगुनभाड़ी कश्यप विशिष्ट अतिथि डमरूधर कश्यप गोहेकेला को बनाया गया बैठक का संचालन महरा समाज के प्रवक्ता केसरी कश्यप मुंगझर के माध्यम से प्रारंभ किया गया बैठक में महरा समाज में व्याप्त कुरीतियों को अंकुश लगाने एवं महिलाओं को सामाजिक निराकरण एवं सामाजिक गतिशीलता में प्राथमिकता से भाग लेने के लिए पहल किया गया समाज द्वारा आज श्रद्धेय बाबा साहब अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर समाज के गरीब पिछड़े तबके के लड़कियों की सामाजिक सामूहिक विवाह करने का पहल किया गया जो लड़कियां जिनके माता-पिता विधि विधान से विवाह करने में असमर्थ होते हैं उनको समाज कोष एवं सामाजिक बंधुओ के सहयोग के माध्यम से सामूहिक विवाह कर सामाजिक नियमों का सुदृढ़ीकरण करते हुए सामाजिक रीति नीति को निर्वहन करने में महत्वपूर्ण पहल करने की योजना बनाई ।सामाजिक न्याय प्रणाली में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समझने के लिए महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए इस ओर भी समाज के लोगों का ध्यानाकर्षण किया गया आगामी समय में महरा समाज का आम सभा बैठक होना तय है जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर एवं सामाजिक बुराइयों पर वृहद रूप से चर्चा करके नियम बनाया जाएगा । महरा समाज जिला गरियाबंद के जिला अध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने कहा कि आज भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती है उनके बताए पदचिन्हों का समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अनुकरण करने का सुअवसर है  उनका दलित एवं पिछड़े समाज की उत्थान के लिए निश्चित उत्कृष्ट पहल किया गया नियमो को हमारे समाज मे अक्षरसः अनुपालन करना चाहिए जिससे आने वाले दिनों में यह नियम समाज को एक नई दिशा और दशा में ले जाने हेतु सक्षम एवं बाध्यकारी होगा बाबा साहब अंबेडकर ने  अपने उद्बोधन में  समाज के विकास के मापदंडों में नापने के लिए कहा है कि समाज का विकास अगर पूछना चाहते हो तो महिलाओं के भागीदारी से पूछ लीजिए निश्चित तौर पर यह वाक्य चरितार्थ होने की ओर अग्रसर हुआ है ।महरा समाज जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगीराज माखन कश्यप ने अपने पदाधिकरियों के साथ समाज के प्रबुध जनों को सेवा समर्पण के 1 वर्ष पूर्ण होने पर उनसे आशीर्वाद लेते हुए उनका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।महरा समाज के सामाजिक बंधुओ का कहना है कि निश्चित तौर पर डॉ योगीराज माखन कश्यप के नेतृत्व में एवं नवीन पदाधिकारियों के अथक प्रयास से महरा समाज को समृद्ध एवं उत्कृष्ट समाज की दिशा में अग्रसर कर रहे है जिलाध्यक्ष ने समाज के बंधुओं से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया इस बैठक में महरा समाज के उपाध्यक्ष कंचन कश्यप , संरक्षक निरंजन कश्यप, सचिव  कुमेंद्र कश्यप ,कोषाध्यक्ष खीरनाथ कश्यप ,सह सचिव जगदीश कश्यप, सह कोषाध्यक्ष अनूप कश्यप, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरुण कश्यप, रामाधीन कश्यप ,अमृतलाल कश्यप ,कंवरलाल कश्यप, गजेंद्र कश्यप ,प्रेम कश्यप ,खेत्रों कश्यप ,किशन कश्यप,प्रकाश कश्यप, नीलाम्बर कश्यप जीवन लाल कश्यप धर्मेंद्र कश्यप दीपक कश्यप,श्यामलाल कश्यप तुलसी कश्यप एवं मांदी समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक