डॉ. अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता एवं महान समाज सुधारक थे : डॉ गोविंद सिंह

  • Apr 14, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज


बाबा साहेब की नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा


लहार । बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया , इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर महान व्यक्तित्व के धनी महापुरुष डॉ. भीमराव अंबेडकर  की जयंती है । डॉ. सिंह ने कहा कि बाबा साहेब पिछड़े शोषित वर्ग की आवाज बने। उन्होने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया।

डॉ. अंबेडकर का स्वतंत्रता आंदोलन के समय जो प्रभाव था, आज उससे कई गुना ज्यादा हो गया है। उन्होंने न सिर्फ संविधान निर्माण में सबसे अहम रोल अदा किया बल्कि समाज में पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई। बाबा साहेब ने अपना सारा जीवन समाज सुधार में लगा दिया । डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मैं ऐसे महापुरुष बाबासाहेब को कोटि कोटि नमन करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

नगर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों नगर वासियों ने शामिल होकर भाग लिया।

आम सभा को मुख्य रूप से डा. गोविंद सिंह,गोहद विधायक मेवाराम जाटव,युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनुरुद्ध प्रताप सिंह,डॉ. अमित सिंह, प्रदेश महामंत्री बल्लू दुबे,भिण्ड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा,वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा सहित कई नेताओं व समाजसेवियों ने सम्बोधित किया।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक