जय भीम के नारों से गूंजा शिवपुरी शहर निकली एक किलोमीटर से अधिक लंबी रही रैली

  • Apr 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कट्टरवादी हिंदू को छोड़ सर्व समाज ने किया स्वागत


पुलिस प्रशासन की रही लापरवाही रैली में घुसी रही कार और मोटरसाइकिल


शिवपुरी- खबर शिवपुरी से है जहां पर आज 14 अप्रैल के दिन संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर अंबेडकर के अनुयायियों द्वारा बाबा साहब की विशाल रैली का आयोजन किया गया इस रैली का आगाज ग्वालियर बायपास स्थित छात्रावास से किया गया था जहां पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी द्वारा विशाल आम सभा का आयोजन  कराया गया था आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में संत आदिवासी जॉन प्रभारी भोजन समाज पार्टी विशेष अतिथि में सूअर लाल जाटव जिला प्रभारी बसपा और डॉक्टर द्वारा द्वारका प्रसाद धाकड़ जिला प्रभारी बसपा का मुख्य रूप से स्वागत सत्कार किया गया इस रैली का आयोजन ग्वालियर बायपास छात्रावास से किया गया जहां से रैली निकलकर कमला गंज होते हुए शहर के मुख्य मार्ग माधव चौक चौराहा पर पहुंची और वहां से कोर्ट रोड होते हुए अस्पताल चौराहा अस्पताल चौराहा से होते हुए कोतवाली रोड कस्टम गेट बैंक कॉलोनी से होते हुए ग्वालियर बाईपास छात्रावास पर समापन किया गया इस रैली को विशाल रैली बनाने के लिए बाबा साहब के अनुयायियों ने अपना पूरा सहयोग दिया और इस रैली को इतना आकर्षक और भव्य बनाया की रैली 1 किलोमीटर से भी अधिक लंबी रैली का आयोजन किया गया रैली में जय भीम के नारों की गूंज इस प्रकार से चल रही थी जैसे साक्षात बाबा साहब स्वयं ही आकर रैली का आगाज कर रहे हो इस प्रकार के आयोजन में शहर का हर व्यक्ति साथ देने के लिए तैयार रहा और रैली के स्वागत वंदन के लिए जगह-जगह काउंटर लगाकर रैली का स्वागत किया साथ ही उनको हर प्रकार के काउंटर आइसक्रीम पानी खाना सब चीजों की व्यवस्था काउंटर लगाने वाले लोगों ने की 


पुलिस प्रशासन की रही लापरवाही


जहां पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 1 किलोमीटर से अधिक लंबी रैली का आयोजन अंबेडकर के अनुयायियों ने की वहीं पुलिस प्रशासन की चूक रही की रैली में लगातार चारों तरफ से बाइक हैं और कार घुसते रहे जिसका पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई इंतजाम देखने को नहीं मिला था और इंतजाम करने वाले लोग कुर्सी डालकर बैठे हुए थे और रैली को देखते रहे उन्हीं के सामने कार और मोटरसाइकिल रैली में घुसती दिखाई दी लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया

बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी का रहा विशेष योगदान

संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर निकाली गई रैली में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी का विशेष योगदान रहा जिन्होंने लगातार लोगों से संपर्क कर रैली का आह्वान किया और अधिक से अधिक संख्या जोड़ने में सक्षम रहे इस पूरे रैली में धनीराम चौधरी की मेहनत बिल्कुल सफल रही जिन्होंने इतनी मेहनत कर लोगों में आक्रोश भर रैली का आह्वान किया

संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने पधारे मुख्य अतिथियों में संत सिंह आदिवासी जॉन प्रभारी, सुवालाल जाटव जिला प्रभारी, द्वारका धाकड़ जिला प्रभारी रहे  अतिथि लोगों में शामिल हुए रामदीन देवरिया जिला उपाध्यक्ष ,नवल धाकड़ जिला महासचिव ,बाबूलाल जिला कोषाध्यक्ष ,जवाहर सिंह जाटव जिला सचिव ,शांति दास संगठन मंत्री ,नंदकिशोर सूर्या, दयाशंकर गौतम ,आनंद महादुले,इरशाद राइन, राजेंद्र प्रसाद, इंजीनियर गिर्राज धाकड़,सुरेश जाटव, शंकरलाल कदम विशेष अतिथि गणों में शामिल रहे

news_image

COMMENTS