पिछोर नगर परिषद ने की दुकानदारों पर चालानी कार्यबाही

  • Apr 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

स्वच्छता अभियान के नियमों का नहीं किया गया था पालन 

पिछोर (शिवपुरी) पिछोर नगर में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रोड एवं रास्तों पर गंदगी फैलाने तथा दुकानों के सामने डस्टबिन का उपयोग ना करने पर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेंद्र पालिया द्वारा करीब 36 दुकानों पर अपने  दल के साथ जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

सीएमओ राजेंद्र पलिया द्वारा बताया गया की बस स्टेंड,सब्जी मंडी, सहित नगर के मुख्य मार्गों पर कुछ दुकानदारों एवम रहवासियों द्वारा कई बार सूचना देने के बाद भी सड़कों एव दुकानों के सामने गंदगी फैलाते है जिससे स्वच्छता का वातावरण भी दूषित हो रहा है।जिन  सभी दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है उनको पूर्व मैं मुनादी एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित सूचना उपरांत भी स्वच्छता के मापदंडों का उल्लंघन तथा निकाय मार्ग अपलोड करने के कारण 36 लोगों पर जुर्माना किया गया है जिन लोगों ने जुर्माना राशि जमा नहीं की गई उन संबंधित दुकानदारों से जुर्माना राशि के मूल्य पर प्रतिदिन 10% की बढ़ोतरी के साथ राशि जमा करने हेतु आदेशित किया गया है

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक