केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास और प्रगति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी : सिंधिया

  • Apr 15, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 361 करोड़ की नवीन विद्युत परियोजना का भूमि पूजन कर जिले को दी विशेष सौगात


मिण्ड - दतिया लोकसभा क्षेत्र को एयरपोर्ट बनाकर हवाई सेवाओं से जोड़ने का पूर्ण रूप से प्रयास करूंगा श्री सिंधिया


भिण्ड । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश सरकार में केंद्रीय उड़ान मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मिण्ड पहुंचे जहां उन्होंने संस्कृति गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले को 64 .करोड़ 57 लाख की लागत से आरडीएसएस विद्युतीकरण योजना के तहत होने जा रहे विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कर जिले को विशेष सौगात दी और विकास और प्रगति के लिए केंद्र भाजपा सरकार को मिशन 2023 विधानसभा और मिशन 2024 लोक सभा में सरकार बनाने के लिए को आव्हान किया।

केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा विकास और प्रकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याणकारी योजनाओं के साथ हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है।

श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा हमारा और आपका रिश्ता राजनीतिक नहीं सिंधिया परिवार का अगर कोई रिश्ता है खून का रिश्ता है। जब जब संकट का समय आया है सिंधिया परिवार में जनता का दुख बांटने का काम किया। 1980 में जब संभाग में बाढ़ आई थी जब मेरी दादी और पिताजी गांव-गांव में कंबल बांटने के लिए निकले थे उन्होंने सेवा भाव का कार्य किया। बाढ़ आई थी जनता फंसी थी जब मैंने संसद का सत्र छोड़कर पूरे संभाग में मैंने दौरा किया। प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हमने हेलीकॉप्टर की मदद से हर व्यक्ति की जान बचा कर उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया। हमारा आपका संबंध विकास व प्रकृति का रहा है। परियोजना के गांव गांव में बिजली हर किसान के खेत गांव तक पहुंचेगी यह भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में विकास आज प्रकृति पर है। विद्युत परियोजना जिले की पांचों विधानसभा को प्रभावित करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से बिजली के लिए कोई भी गांव नही छोड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है हर गांव में प्रकाश पहुंचना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर गांव में बिजली पहुंचे यही भाव को लेकर प्रदेश सरकार हमारे विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी काम कर रहे हैं।75 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार आ रही जिन्होंने कभी विकास की चिंता नहीं की। गरीब कल्याण अंत्योदय योजना में 11 करोड़ किसानों के खातों में ढाई करोड़ खातों में 10,000 हमारी भाजपा की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निशुल्क उज्जवला योजना के तहत घर-घर में गैस कनेक्शन दिए 9 : 30 करोड़ कनेक्शन वितरित किए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए लाडली लक्ष्मी योजना से शुरुआत प्रारंभ की और अब लाडली बहना योजना को प्रारंभ किया है।₹ 1000 की राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार संकल्प है कि हम देश और प्रदेश को अंत्योदय योजना से व्यक्ति को लाभ दिला कर आत्मनिर्भर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत से भारतीय सेना के 90 प्लेन गए और वहां के बच्चों को सुरक्षित निकालने का काम हमारी भारतीय सेना के जवानों ने किया। सांसद संध्या राय एवं विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि जो आपने बांध रखी है फोरलेन कराने के लिए मैं 200% ऊर्जा इस भूमि के लिए लगा दूंगा ।

उन्होंने कहा कि सांसद श्रीमती संध्या राय ने जो मांग रखी है मिण्ड दतिया संसदीय क्षेत्र में शीघ्र एयरपोर्ट स्वीकृत किया जाएगा। संसदीय क्षेत्र को हवाई अड्डा बनाकर से गरीब प्लेन चला देंगे। भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास और प्रगति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिंड दतिया सांसद संध्या राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक बिजली व्यवस्था हेतु गांव गांव में पहुंचे इसी सपने को साकार करने के लिए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रयासों से 360 करोड की परियोजना का स्वागत इस भिंड जिले को मिली है मैं जनता की ओर से उनका अभिवादन और धन्यवाद ज्ञापन करती हूं। उन्होंने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का भिंड के लिए विशेष हवाई अड्डा बनाने के लिए ध्यान आकर्षित कराया ताकि यह भिंड जिला हवाई पट्टी से जुड़ सकें।

राजस्व एवं परिवहन जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की सरकार में बिजली का बुरा हाल था। भाजपा की सरकार में मध्य प्रदेश गांव और शहर शहर में अजी बिजली उत्पादन के साथ उजाला घर घर में है। श्री सिंधिया परिवार को हमेशा विकास की चिंता रहती है। महाराज साहब आपका आशीर्वाद हमेशा गवालियर चंबल पर बना रहे।

नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने कहा कि कोविड - 19 काल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम श्रीमद् ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने किया था और बिजली विकास का एक माध्यम है जिसे आगे बढ़ाने का काम किया।

ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि 360 की लागत से नवीन विद्युत परियोजना का भूमि पूजन श्रीमंत सिंधिया जी के कर कमलों से हो रहा है। कैलाश वासी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने भिंड का रेलवे लाइन से जोड़ने का काम उन्होंने किया। सिंधिया परिवार ने हमेशा सेवा भाव का माध्यम लेकर राजनीति को व्यवसाय नहीं विकास के लिए काम किया है। दिग्विजयसिंह की सरकार में जहां बिजली की दिक्कत थी वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया के प्रयास से हमारी भाजपा सरकार 24 घंटे बिजली ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करा रही है। इस योजना से विद्युत मेंटेनेंस का कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।

मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि विकास के क्रम में श्रीमंत राजमाता विजय राजे सिंधिया का विशेष योगदान आंचल में रहा है। 

विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने कहा कि बाईपास के तहत फोरलेन में लाने के लिए 33 करोड़ का प्रस्ताव भेज दिया गया है इसे तक शीघ्र स्वीकृत कराकर भिंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।

पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि महाराज साहब की एक नहीं अनेक विकास उपलब्धियां भिंड जिले को मिली है।

इस अवसर पर आभार व्यक्त भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने किया भिंड दतिया सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या राय, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया राजस्व एवं परिवहन जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया,मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री डॉ राजकुमार सिंह कुशवाह, मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री प्राप्त शैलेंद्र बरुआ निगम अध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री प्राप्त रणवीर जाटव प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू, पूर्व सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद, पूर्व विधायक शिव शंकर समाधिया ,पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ,अवधेश सिंह कुशवाह, केशव सिंह भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, केपी सिंह भदौरिया संजीव काकर ,वीरेंद्र सिंह राणा, कृष्णकांता तोमर,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा राजे, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सेन जैन ,पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया एडवोकेट महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दतिया जिले की प्रभारी सरोज जोशी,मेहंगाव विधानसभा क्षेत्र के संयोजक मायाराम मिश्रा मंचासीन थे।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक