जिला स्तरीय युवा उत्सव

  • Oct 18, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

जिला स्तरीय युवा उत्सव

पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति


युवा उत्सव के दूसरे दिन छत्रसाल महाविद्यालय का दबदबा रहा

भाषण में कनिका, वाद विवाद में हरिओम और अनामिका प्रथम रहे।

प्रश्न मंच और समूह गान में छत्रसाल महाविद्यालय का दल प्रथम रहा।



पन्ना, त्रिस्तरीय जिला स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन आज छत्रसाल महाविद्यालय में चार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

17 अक्टूबर को 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 10 में से 7 प्रतियोगिताओं में छत्रसाल महाविद्यालय का दबदबा रहा और उसने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस युवा उत्सव कार्यक्रम में छत्रसाल महाविद्यालय में 15 में से 10 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एकल गायन और एकल वादन शास्त्रीय में शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा प्रथम स्थान पर रही जबकि दृश्य चित्रण में शासकीय महाविद्यालय आजयगढ़ के छात्र श्री पटेल प्रथम और छत्रसाल महाविद्यालय की अनामिका त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर रही। माइम मूक अभिनय प्रतियोगिता में छत्रसाल महाविद्यालय का दल प्रथम स्थान पर रहा, जबकि एकांकी नाटक में छत्रसाल महाविद्यालय के दल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 18 अक्टूबर को वाद विवाद प्रतियोगिता में छत्रसाल महाविद्यालय के हरिओम सक्सेना और अनामिका त्रिपाठी पक्ष और विपक्ष में प्रथम स्थान पर रहे जबकि छत्रसाल महाविद्यालय की छात्रा कनिका श्रीवास्तव को प्रथम स्थान भाषण में प्राप्त हुआ। समूह गान में छत्रसाल महाविद्यालय का दल प्रथम स्थान पर रहा जिसमें कुमारी जागृति सक्सेना, कुमारी वंदना कुशवाहा, कुमारी प्रकृति रॉय, कुमारी प्रियंका गोस्वामी, कुमारी रिया सोनी, को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना का रहा।प्रश्न मंच प्रतियोगिता में छत्रसाल महाविद्यालय का दल राजेश सिंह राजपूत, कुमारी मधु कुशवाहा और हरिओम सक्सेना का दल प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय, पवई के दल को प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनको प्रमाण पत्र और पुरस्कार देने की घोषणा की है। उपरोक्त जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ उमा त्रिपाठी एवं आयोजन के सचिव डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नवंबर माह में विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। संपूर्ण कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ राजीव सिंह, डॉक्टर सतीश त्रिपाठी, डॉक्टर राम मोहन तिवारी, डॉक्टर ऋषभदेव साकेत ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन आयोजन के संयोजक डॉक्टर विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आज के युवा उत्सव के आयोजन को पूरे जिले से आए प्रतिभागियों और छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से देखा और उसकी सराहना की।

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS