क्षेत्रीय विधायक डावर का अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा आज पहुंचे ग्राम कैशवपुरा

  • Apr 17, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


टांडा बरूड़ समिपथ ग्राम सिलोटिया डालकी श्रीखंडी हनुमन्तिया कैशवपुरा में पहुंच कर जनता से रूबरू हुए विधायक डावर जनता की समस्या को भी सुना क्षेत्रीय विधायक केदार डावर एवं उनकी टीम को देखते हुए सभी ग्राम में विधायक का जोरदार स्वागत किया गया इन पांचों का गांव का दौरा करते हुए दो ग्रामो को बर्तन भी दिये गये ओर इन गांवों को सामुदायिक भवनों की भी सौगात दी गई है विधायक केदार डावर द्रारा बताया गया की आने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक है और कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश के एवं पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के कमल नाथ द्रारा घोषणा की है की कांग्रेस सरकार बनी तो 2 लाख रुपए तक किसानों के क़र्ज़ माफ किया जायेगा और हर बहनों को प्रति माह 1500 रूपए पेंशन दी जायेगी विधायक केदार डावर द्रारा मध्यप्रदेश सरकार को अंधी बहरी गुग्गी कोसते हुए कहा गया की हम सभी विधायकों ने प्रदेश सरकार से मांग की गई की विधायक निधि की राशि बढ़ाई जाये इसमें हमें राशि कम पड़ रही है जनता को हम संतुष्ट नहीं कर रहे हैं न कर पा रहे हैं सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग की लेकिन सरकार ने राशि बढ़ाना तों दुर उल्टा 25 लाख रुपए विधायक निधि के कम कर दिया गया इसलिए जनता को कहा गया की देखा यह सरकार का खेल है क्योंकि राशि कम करने से सरकार की जरूरत पुरी हो जाती है फिर हमारी उनको क्या जरूरत है क्षेत्रीय विधायक केदार डावर द्रारा अपने विधानसभा क्षेत्र लगातार जनसंपर्क करते हुए जनता से रूबरू हो रहे कई ग्रामीण जन से यह बात करते हुए कहा की आभी बजट नहीं है मई माह में बजट आने पर आप के गांव का काम हो जायेगा कैशवपुरा के ग्रामीणों ने विधायक के आगे यह बात करते हुए कहा गया की कैशवपुरा गावसन डालका होते हुए यह मांग कब तक बनेगा विधायक केदार डावर द्रारा बताया गया की इसकी राशि आने पर शिग्र बनेगा स्वीकृत हो चुकी है डेडंर होने पर काम शुरू किया जायेगा और भी कोई समस्या हो तो तत्काल मुझे बताना

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक