मारवाड़ी महाविद्यालय के सत्र 2022 से 2026 के यूजी हिन्दी विभाग के नवनामांकित बैच के छात्र - छात्राओं का प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने किया स्वागत

  • Oct 19, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

मारवाड़ी महाविद्यालय के सत्र 2022 से 2026 के यूजी हिन्दी विभाग के नवनामांकित बैच के छात्र - छात्राओं का प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने किया स्वागत 



स्टेट हेड झारखंड आनंद कुमार शाही

(राँची पुष्पांजली टुडे)-  राँची के मारवाड़ी महाविद्यालय में सत्र 2022 से 2026 के यूजी के हिन्दी विभाग के नए बैच के नवनामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत बुधवार को किया गया। स्वागत समारोह में यूजी हिंदी विभाग का स्वागत 

गर्मजोशी के साथ किया गया । छात्रों को आगे की पढ़ाई करने की टीप्स शिक्षकों के द्वारा दिया गया। शिक्षकों ने कहा की इसी का नतीजा है कि आज दूर दराज के छात्र भी मारवाड़ी महाविद्यालय में नामांकन ले रहे है। आधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हमारे महाविद्यालय में अनुभवी प्रोफेसर है ।  उम्मीद है कि आगे चलकर परिणाम और बेहतर होगा। वही प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने नवनामांकित छात्र , छात्राओं का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लक्ष्य केंद्रित रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर विषय के लिए हमारे महाविद्यालय में प्रयाप्त शिक्षक मिलेंगे। छात्र अपनी शिक्षा व अन्य गतिविधियों की बातें शिक्षक के साथ साझा कर सकेंगे। उन्होनें आगे कहा कि अगर आप नवनामांकित छात्र- छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप बेझिझक हम शिक्षकों से आकर मिल सकते है आपकी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा । जबकि मौके पर मौजूद हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डॉ लता श्री ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण और आगे बढ़ने में शिक्षा अति आवश्यक है। राष्ट्र के विकास और तरक्की के लिए शिक्षा अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्र - छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की बात कही। वही प्रोफेसर डॉ स्मिता गहलोत ने कहा कि व्यक्ति और समाज की उन्नति के लिए बौद्धिक विकास से कहीं अधिक महत्वपूर्ण चारित्रिक विकास है। गहलोत ने कहा कि, शिक्षा का अर्थ केवल डिग्री और रिपोर्ट कार्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन की हर परिस्थिति में अपने आचरण और मूल्यों को संजोते हुए सही निर्णय लेने के बारे में सिखाता है। यह अवसरों को खोजने नहीं बल्कि रचनात्मकता के बल पर अवसरों का सृजन करने की सीख देता है ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक