केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से घबराई हुई है कांग्रेस : सरोज जोशी

  • Apr 18, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


भाजपा नेत्री ने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की संपत्ति की जांच की मांग की


भिण्ड । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व दतिया जिला प्रभारी सरोज जोशी ने प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताबड़तोड़ सभाएं हो रही हैं, इससे कांग्रेस के नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। डॉ अंबेडकर की जयंती के दिन लहार से विधायक पूर्व सहकारिता मंत्री एवं  नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बाबा साहेब अबेडकर की जयंती के दिन एक सभा में कहां है की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिजन नेेें कनावर में मजरा नदोरी गांव के  11 भदौरियाओ को एक लाइन में खड़े होकर मार दिया था इसकी मैं कड़े शब्दों में नेता प्रतिपक्ष की निंदा करती हूं और उनसे कहना चाहती हूं कि आप जनता  को भ्रमित करना बंद करें, और खुद की गिरेबान में झांक कर देखे की‌ जब आप , राजनीति नहीं करते थे तब आपके परिवार की क्या स्थिति थी साइकिल पर झोला टांग कर गांव गांव जाकर लोगों का इलाज किया करते थे जिससे आपके परिवार का भरण पोषण होता था और आज की स्थिति में आप पर इतनी संपत्ति है,कि जिसका हम अनुमान भी नहीं लगा सकते हैं एक झोलाछाप डॉक्टर इतने पैसे वाला कैसे बन गया यह किसी से छुपा नहीं है और आपने जिस परिवार पर उगली उठाई है वह एक राजघराना है जब राजाशाही चलती थी तब श्रीमंत महाराज के पूर्वज दरबार लगाकर गरीब बेसहारा मजदूरों दीन दुखियों की मदद किया करते थे आप श्रीमंत महाराज सिंधिया के परिवार पर क्यों अनर्गल बातें कर रहे हो यह पूरे मध्यप्रदेश की जनता से छुपा नहीं है क्योंकि श्रीमंत महाराज की वजह से ही आपसे सहकारिता मंत्री का पद छिन गया है, भाजपा नेत्री ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लहार के विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का वायरल वीडियो बहुत गौर से सुना है मैं डॉ गोविंद सिंह से कहना चाहती हूं कि आपने सिंधिया परिवार पर ही उंगली नहीं उठाई है आपने अटेर विधानसभा के ग्राम कनाबर के भदोरियाओ का भी अपमान किया है क्योंकि आप जिस गाव का जिक्र वीडियो मैं कर रहे हो मै उसी गांव में पैदा हुई हूं जिस गांव का आपने नाम लेते हुए कहां है कि  नदोरी के 11 भदौरियाओ को सिंधिया परिवार ने एक लाइन में खड़ा कर मार दिया था तो मैं इनसे पूछना चाहती हूं के जिन 11 लोगों का आपने वीडियो के माध्यम से सभा में जिक्र किया है वह किस परिवार के थे और उनके पूर्वजों के क्या नाम थे वह आप स्पष्ट करें क्योंकि मैंने अपने गांव में कुछ बुजुर्गों से बातचीत कर आपके वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया तो हमारे गांव के बुजुर्गों ने कहा कि डॉक्टर गोविंद सिंह निराधार झूठ बोल रहे हैं नदोरी गांव में कभी भी ऐसी कोई घटना नहीं घटी है,श्रीमती जोशी ने कहा कि मैं डॉक्टर गोविंद सिंह से कहना चाहती हूं आपने  सिंधिया परिवार के बारे में झूठ ही झूठ नहीं बोला बल्कि मध्य प्रदेश की आधी आबादी नारी शक्ति का भी अपमान किया है आप यहीं नहीं रुके आपने अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी ने जो भोपाल मैं हबीबगंज स्टेशन का नाम बदल कर नाम बदलकर रानी कमलापति रख दिया है, इससे भी आपके पेट में बहुत दर्द हो रहा है अगर उस समय जब अंग्रेज हम सब हमसब पर हुकूमत करते थे तब  हमारी बहन बेटियों ने अच्छा काम किया, फिर वह चाहे कोई महारानी हो या अन्य हमारी कोई बहन जिसने संघर्ष किया है ,तो उनके नाम पर अगर रेलवे स्टेशन का नाम रख दिया गया , हो तो इसमें कांग्रेस को क्यों बुरा लग रहा है, जो काम कांग्रेस, 70 साल में नहीं कर पाई वह भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखा दिया हैैं नेता प्रतिपक्ष के इस तरीके के भाषण से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की मानसिकता महिलाओं के प्रति अच्छी नहीं है कांग्रेस मध्यप्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर होते हुए नहीं देखना चाहती है,आज हमारी भाजपा की उपलब्धियां देखकर और महिलाओं को सम्मान एवं सुरक्षा देकर भारत की बहनों का सम्मान बढ़ाया है इससे कांग्रेस मे खलबली मची हुई है, कांग्रेस को अपना भविष्य गर्दिश में दिखाई दे रहा है मैं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह से  कहना चाहती हूं आपने नारी जाति का अपमान करके अच्छा नहीं किया है इसका बदला आने वाले समय 2023 मे मध्य प्रदेश की नारी शक्ति आपसे जरूर लेगी और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की बेनाम संपत्ति की जांच होनी चाहिए कि इनके बाबा और दादा के नाम से बेसपुरा, लहार में  कितनी चल अचल संपत्ति थी और आज डॉ गोविंद सिंह के पास कितनी लहार-ग्वालियर-भिण्ड में चल अचल संपत्ति है ।

COMMENTS