पनिहार क्षेत्र में पहाडी स्थित कंजरो के डेरे पर जमीन में दबाकर रखी गई हाथ भट्टी की अवैध कच्ची जहरीली शराब की जप्त

  • Apr 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जमीन में गड्डा कर गाढ़ कर रखे हुए 03 ड्रम शराब से भरे हुये, 12 खाली ड्रम व शराब बनाने के बर्तन किये जप्त।

ग्वालियर। 18.04.2023। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल, के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दिनांक 18.04.2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पनिहार क्षेत्र में बरई गांव की तिगरा पहाडी में कंजरों द्वारा डेरा डालकर अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर-ग्रामीण जयराज कुबेर द्वारा अपने अधीनस्त को सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब बनाने वाले वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। 


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव  संतोष कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी पनिहार उनि0 प्रवीण शर्मा, थाना प्रभारी घाटीगांव उनि0 शैलेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी भॅवरपुरा उनि0 बलवीर मावई, थाना प्रभारी आरोन उनि0 अभिनव शर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पनिहार के बरई गांव की तिगरा पहाडी में कंजरों के डेरों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को दलबल के साथ आता देख अवैध कच्ची शराब बनाने वाले कंजर भाग गए। 

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर पहाडी में झाडियों के नीचे पुराने ड्रम गढे होने व उनमें कच्ची शराब होने की सूचना थी। जिसे सब्बल के माध्यम से देखा गया तो शराब की बदबू आ रही थी। पहले हाथों से खोदा लेकिन पथरीली जगह होने से ड्रमों को निकालना मुश्किल था। जेसीबी को मौके में बुलाकर खुदाई की गई तो पुलिस टीम को 03 ड्रम शराब के भरे हुये मिले व डेरे से 12 खाली ड्रम व शराब बनाने के बर्तन मिले। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


जप्त मशरुका - 03 ड्रम अवैध कच्ची शराब कीमती 80 हजार रूपये, 12 खाली ड्रम एवं शराब बनाने के बर्तन । 


सराहनीय भूमिका - अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही में थाना प्रभारी पनिहार उनि0 प्रवीण शर्मा, थाना प्रभारी घाटीगांव उनि0 शैलेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी भॅवरपुरा उनि0 बलवीर मावई, थाना प्रभारी आरोन उनि0 अभिनव शर्मा व पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक