जिस प्रकार से लोक कल्याण शिविर होते है,उसी तरह से जनसुनवाई शिविर हों-कलेक्टर अग्रवाल

  • Apr 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

विभाग पहले समस्या का निराकरण कर दे या सूचित करें

दमोह। जिला कार्यालय में आज एक अलग ही अंदाज में जन सुनवाई की गई। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के साथ सीईओ जिला पंचायत, एडिशनल कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने मौजूद रहकर आवेदकों के आवेदन लिए और उनको मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया। इस व्यवस्था से आवेदकों को भी सहूलियत हुई आवेदकों ने खुशी जाहिर की है, आवेदकों की खुशी क्यों ना हो क्योंकि उनको सम्मान पूर्वक अधिकारियों द्वारा अपने सामने बैठा कर उनकी पूरी बात को सुना गया। इस अवसर पर कुछ आवेदनों का निराकरण किया गया। कलेक्टर अग्रवाल ने एक दिव्यांग को ट्राईसिकल वितरित की। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कोशिश यह की जाये कि जिस प्रकार से लोक कल्याण शिविर होते है, उसी तरह से जनसुनवाई शिविर हों। विभाग पहले समस्या का निराकरण कर दे या सूचित कर दे। उससे यह फर्क पड़ता है कि व्यक्ति हितग्राहियों को विभाग से सूचित हो जाता है और यदि वह संतुष्ट नहीं होता है तो फिर कलेक्टर या अपर कलेक्टर के पास जाता है,उन्होंने बताया आज से व्यवस्था बदली गई है, कोशिश रहेगी की शाम तक आवेदक को सूचित कर दिया जाये और यदि कोई ऐसी शिकायत है जिसमे जांच होनी है उसमे एक हफ्ते का समय रहेगा। पात्रता वाली चीजों में कई लोग प्रधानमंत्री आवास आदि ऐसी-ऐसी चीजो के लिये परेशान रहता है और अलग-अलग ऑफिसो के चक्कर लगाता है तो उनको यही पर क्लीयर करवा दिया जायेगा। 

आज जनसुनवाई में 110 आवेदन आये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़, एसडीएम सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक