बदरवास पुलिस द्वारा पकड़े गए स्मैक तस्कर

  • Apr 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

82 ग्राम स्मैक और एक अपाचे मोटरसाईकिल सहित 2 स्मेचियो को किया गिरफ्तार 

2 वर्ष से कर रहे थे स्मैक का कारोबार

शिवपुरी-शिवपुरी जिले मैं बढ़ते स्मैक के अवैध कारोबार को रोकने के लिए  पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी  रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया तथा जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त आदेश के पालन मे  अति पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी  प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस. डी. ओ.पी महोदय कोलारस  विजय यादव के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19.04.2023 की शाम की थाना बदरवास पुलिस को मुखविर सूचना प्राप्त हुई की सोबरनसिंह पुत्र देवीसिंह रावत एवं धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र पीतमसिंह कुशवाह निवासी गण अमरोल थाना चिनौर जिला ग्वालियर के अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक लेकर अपनी बिना नम्बर की अपाचे मोटर साईकिल से गुना तरफ से अपने गाँव चितौर तरफ निकलने वाले है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु ईश्वरी रेल्वे पुल के पास फोरलाइन आगरा मुम्बई रोड़ पर उक्त व्यक्तियों के आने का इन्तजार किया कि गुना तरफ से दो व्यक्ति बिना नम्बर अपाचे मोटर साईकिल लाल काले रंग से आते दिखे जिन्हें घेरकर रोका नाम पता पूछा तो मोटर साईकिल चलाने वाले ने सोबरन रावत पुत्र देवीसिह रावत उम्र 31 साल पीछे बैटने वाले व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र पीतमसिंह कुशवाह उम्र 27 साल निवासीगड़ अमरोल थाना चिनौर जिला ग्वालियर का होना बताया उसकी जमा तलाशी ली तो सोबरन के कब्जे से 82 ग्राम स्मैक बरामद हुई पुछताछ की तो दोनो व्यक्तियों ने बताया कि गुना तरफ से स्मैक खरीद कर लाते हैं तथा करीब 02 वर्ष से स्मैक का धंधा कर रहे हैं तथा चिनौर ग्वालियर क्षेत्र में व शिवपुरी तथा करैरा क्षेत्र में सप्लाई करते हैं आरोपीगणों के विरुद्ध थाना बदरवास पर अपराध क्रमाक 124/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कामय कर विवेचना में लिया गया है आरोपी सोबरन रावत पूर्व में भी जिला शिवपुरी के थाना फिजिकल एवं करैरा में एनडीपीस एक्ट गिरफ्तार हुआ है आरोपी गणों से अन्य सप्लारों के संबंध में पुछताछ की जा रही है आरोपी सोबरन का निम्न अपराधिका रिकार्ड है 

इनकी रही भूमिका निरीक्षक सुरेश शर्मा उनि रामानन्द पचौरी प्रआर 310 कदमसिंह प्रआर 532 सुरेन्द्र राय आर 1073 अनुप कुमार आर 846 महेश पटेलिया आर चालक 940 दीनू रघुवंशी आर 643 शैतानसिह आर 779 नेपालसिह

news_image

COMMENTS