सागर कमिश्नर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने सतधरु बांध इंटेकवेल एवं जल शोधन संयंत्र का लिया जायजा

  • Apr 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सतधरु बांध पर आधारित दमोह-पटेरा एवं जबेरा-तेंदूखेड़ा समूह जल  प्रदाय योजनाओं में इंटेक वेल एवं जल शोधन संयंत्र का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एसडीएम गगन बिसेन सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। इस अवसर पर म.प्र. जल निगम के महाप्रबंधक डीके जैन ने बताया दमोह-पटेरा समूह जल प्रदाय योजना में कुल 457 ग्रामों को पेयजल प्रदाय किया जाना लक्षित है। वर्तमान में योजना की कमीशनिंग प्रारंभ कर दी गयी है एवं 306 ग्रामों में जल प्रदाय की टेस्टिंग प्रारंभ है। इसी प्रकार तेंदूखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना में कुल 213 ग्रामों को पेयजल प्रदाय किया जाना लक्षित है। वर्तमान में योजना की कमीशनिंग प्रारंभ कर दी गयी है एवं 60 ग्रामों में जल प्रदाय की टेस्टिंग प्रारंभ है। उन्होंने बताया दोनों योजनाओं में कार्य प्रगति पर है जिसे जून 2023 में पूर्ण किया जाना लक्षित है। वर्तमान में सतधरु बांध में पर्याप्त मात्रा में जल भंडारण उपलब्ध है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक