हर बूथ से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे : मानसिंह कुशवाहा

  • Apr 20, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि विधानसभा  2023 और लोकसभा 2024 के चुनाव में हर बूथ से भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह उखाड़ फेंकने के लिए एकजुटता के साथ काम रहे हैं, इसी प्रकार की एकजुटता के साथ चुनाव के समय बूथ मैनेजमेंट में कार्यकर्ता पूरी तरह सचेत होकर एकजुटता के साथ काम करें तो निश्चित ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ो से देश में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है । अभी जिस प्रकार से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को खत्म किया गया है,देश की पूरी जनता ने देखा है, कि आज सच की लड़ाई लड़ने वाले स्वच्छ छवि के नेता राहुल गांधी के साथ कितना बड़ा अन्याय हुआ है,मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वोट के लिए पागल जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर भाजपा नेताओं ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है, इन सब कारणों से आमजनता का भाजपा के प्रति मोहभंग होकर कांग्रेस के प्रति जुड़ाव बड़ा है ।

श्री कुशवाहा ने कहा कि महंगाई से आमजनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है।युवाओं को रोजगार मिल नहीं रहा,भाजपा के सरकार में चारों ओर भृष्टाचार बड़ा है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय नेतागण एकजुटता के साथ जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं और जनता के बीच में रहकर जनता के साथ जनता की हित की लड़ाई लड़ रहे हैं।

श्री कुशवाहा ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023  और लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक