चंबल कमिश्नर ने की लहार घटना की जाँच की

  • Apr 20, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


कमिश्नर ने सभी पक्षों से की बातचीत टूटे मकान का भी किया निरीक्षण


भिण्ड । चंबल संभाग के भिण्ड जिले के लहार अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ विवाद की जांच के लिये ग्वालियर - चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह लहार पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा ग्वालियर - चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह को जांच के निर्देश दिये है।

ज्ञातव्य रहे कि लहार करबे के भिण्ड भाण्डेर रोड़ साधु बाबा चौराहे मुख्य मार्ग पर कई वर्ष पुराना एक मकान बना हुआ है, यह मकान मोहन लाल झा का है। जिसको तोड़ने के लिये बुधवार की सुबह नगर पालिका अमला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा। अमले के साथ सीएमओ महेश पुरोहित, एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस बल साथ में था। अतिक्रमण हटाने के लिये नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीनों का उपयोग किया और अतिक्रमण हटाना शुरू हुआ तो इसकी जानकारी मकान मालिक को पूर्व से नहीं थी।

इस घटना को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद की जांच के लिये कमिश्नर दीपक सिंह लहार पहुंचे, जहां उन्होंने मौका मुआयना किया। सभी पक्षों से विस्तार से बातचीत की, जो मकान टूटा है, उसको भी देखा। दोनों पक्षों के बकीलों ने अपने पक्ष प्रस्तुत किये। निरीक्षण के दौरान भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम गोहद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस घटना को लेकर सीएमओ को  मुख्यालय पर अटेच किया है एवं एसडीएम का तबादला किया गया है।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक