मालनपुर फायर स्टेशन द्वारा अग्निसमन सप्ताह का समापन

  • Apr 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर  फायर पुलिस स्टेशन में 14 अप्रैल 2023 से मनाए जा रहे अग्निसमन  सप्ताह का समापन समारोह किया गया बता दें कि अग्निशमन सप्ताह शहीदों को याद कर मनाया जाता है मुंबई मैं सन 1944 पानी के जहाज में लगी आग को बुझाने मैं फायर पुलिस के 66 जवान शहीद हुए थे उसी उपलक्ष्य में अग्निशमन सप्ताह मनाया जाता है  अग्निशमन सप्ताह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी एचआर हेड मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि मालनपुर उद्योग क्षेत्र का सौभाग्य है की यहां पर पुलिस फायर स्टेशन बना हुआ है जिससे उद्योग क्षेत्र में बहुत राहत  है तत्काल सूचना पर फायर की गाड़ियां तुरंत पहुंचती है इसी क्रम में फायर स्टेशन उपनिरीक्षक जगदीश पोसवाल ने कई मुख्य जानकारियां  दी जिसमें उन्होंने बताया कि अगर हम किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जिस जगह निकलने के लिए एक ही दरवाजा है तो ज्ञात रहे कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो हम किस जगह से निकलेंगे उदाहरण के तौर पर जैसे हम मॉल में कोई सामान खरीदने गए सबसे पहले हमको यह देखना है कि निकलने का दूसरा दरवाजा कहां से है  अगर कोई दुर्घटना होती है तो उस स्थिति में जिससे हम उस दरवाजे से निकल सकें बता दें कि फायर पुलिस द्वारा 14 अप्रैल से कई कंपनियों में फायर की जानकारी एवं आग बुझाने की जानकारी दी जैसे कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 एयरफोर्स स्टेशन ,गोदरेज कंपनी मालनपुर , डुलक्स पेंट ,एमजीआई रबड़  शिवाजी पब्लिक स्कूल,आदि इस कार्यक्रम का समापन  सभी का आभार स्टेशन प्रभारी  सतीश चतुर्वेदी द्वारा किया गया मौके पर उपस्थित रहे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार , आधा दर्जन कंपनी के एचआर मैनेजर मौजूद रहे

news_image
news_image

COMMENTS