जीवन में सफल होना है तो ध्रुव के चरित्र का अनुसरण करें : राम भूषण दास

  • Apr 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

राज्यमंत्री भदौरिया राम भूषण दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया श्रीमद् भागवत की आरती की

भिण्ड । जीवन में यदि सफल होना है तो अपने जीवन में ध्रुव के चरित्र का अनुसरण करें आज यह बात नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत  रावतपुरा में ज्ञान सिंह नरवरिया के श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दास जी खनेता धाम ने कही श्री राम भूषण दास ने कहा कि जीवन में ध्रुव के समान निश्चल और निर्भीक बनो, ध्रुव के पास राजपाट वैभव सब कुछ होते हुए भी निश्चल और निर्भीक से उन्होंने अपने जीवन को ईश्वर के प्रति समर्पित कर दिया था, उनका यही समर्पण भाव उनकी सफलता का मूल मंत्र बना, आज यदि हम भी सफल होना चाहते हैं तो हमें अपने जीवन में भी निश्चल बने रहना है क्योंकि ईश्वर को सिर्फ निश्चल मन से ही प्राप्त किया जा सकता है श्री रामचरितमानस में बाबा गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि " निर्मल मन जन सो मोहि पावा,  मोहि कपट छल छिद्र न भावा ||

 आधार पर यदि सफलता प्राप्त करनी है और ईश्वर को प्राप्त करना है तो हमें अपने मन को निर्मल स्वच्छ एवं भेदभाव रहित सभी विकारों से दूर रखना होगा ईश्वर सदैव निश्चल प्रेम के वशीभूत होता है ईश्वर के समीप चतुराई का कोई कार्य नहीं होता है, इस दौरान उन्होंने जड़ भरत की कथा का भी वर्णन किया उन्होंने कहा जड़ भरत यद्यपि उसके नाम से जड़ प्रतीत होता है जड़ का एक अर्थ मूल आधार भी होता है और जड़ भरत के जीवन का मूल आधार था ईश्वर की भक्ति इसी को आधार मानकर उसने जीवन को सार्थक बनाया,

श्रीमद् भागवत कथा में मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपीएस भदौरिया ने कहां की श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से मानव जीवन को अध्यात्मिकता की प्रेरणा मिलती है। भगवान श्री कृष्ण कि सभी बाल लीलाओं का चरित्र सुनने का अवसर भागवताचार्य राम भूषण दास जी महाराज के श्री मुखारविंद से किया जा रहा है इससे हमें लोगों अध्यात्मिकता एवं सनातन धर्म की ओर जोड़ने के लिए प्रेरणा देता है हम सभी कथाकार आशानंद प्राप्त कर श्रीमद् गीता के प्रति हम जागृत बने। उन्होंने महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त कर श्रीमद् भागवत कथा की आरती की।

 उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के दौरान यह श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और अंततः श्रीमद् भागवत महापुराण की आरती भी की, यज्ञ आचार्य के रूप में उत्तम नारायण शुक्ला मौजूद थे

आज की पावन कथा का आनंद परीक्षत ज्ञान सिंह नरवरिया ,डॉ जितेंद्र सिंह नरवरिया, अरविंद नरवरिया,पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा जयप्रकाश राजोरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक, जेल सिंह नरवरिया, अजय द्विवेदी, विजय सिंह राजावत, पटेल यादव, मोनू शर्मा गोकुल सिंह परमार सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष राजनेता पत्रकार एवं बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक