छठ व्रत के दौरान झील परिसर में लटकी हुई विद्युत तार को ठीक करवाने के लिए उपायुक्त को आवेदन*

  • Oct 20, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*छठ व्रत के दौरान झील परिसर में लटकी हुई विद्युत तार को ठीक करवाने के लिए उपायुक्त को आवेदन* 


रिपोर्टर-प्रवीण राज


(हज़ारीबाग पुष्पांजली टुडे)- भारतीय नागरिक अधिकार रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन गुप्ता ने छठ व्रत के दौरान झील परिसर में लटकी हुई विद्युत तार को ठीक करवाने के लिए उपायुक्त हजारीबाग को लिखित आवेदन दिया । चितरंजन गुप्ता ने आवेदन में यह लिखा है की

छठ व्रत के दौरान झील परिसर मे भीड बहुत पहुचता है, छठ पुजा का समय कुछ ही शेष है ,उन्होंने बताया की सी आर पी एफ कैम्प झील परिसर के समीप ग्यारह हजार वोल्ट का तार और फोरफोटी का तार जमीन/ सड़क के नजदीक है और पोल कमजोर होकर झुक गया है , और झील परिसर मे न्यायधीश भवन के समीप विधुत तार जमीन से नजदीक है ,और जिला परिवाहन कार्यालय हजारीबाग के समीप  ग्यारह का पुराना विधुत तार गिरा हुआ है उसमे आज भी विधुत है जो खतरा बना हुआ है ,और संत स्टीफन जूनियर स्कूल हजारीबाग के समीप ग्यारह हजार का विधुत तार एवं फोरफोटी का विधुत तार जीर्ण क्षीर्ण है जो खतरा बना हुआ है इसी प्रकार अन्य स्थानो मे भी विधुत तार लुज है । पत्र में उन्होंने सामूहिक मांग करते हुए कहा है की  जनहित मे बड़कागांव में जो घटना हुई वैसी घटना दुबारा नही हो ।

news_image

COMMENTS