शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार- एसडीएम

  • Apr 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आगामी त्योहारों को लेकर सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित

शिवपुरी- ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को, बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को, ईदुज्जुहा 29 जून को, मोहर्रम का त्योहार 29 जुलाई को मनाया जाएगा। इन त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की दृष्टि से सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। 

एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला और एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि सभी त्योहार शांति एवं सौहार्द के साथ और आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाएं। इसमें समाज के सभी गणमान्य नागरिकों की भी अहम भूमिका होती है। बैठक में सभी से व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव लेते हुए नगर पालिका सीएमओ को साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ईद उल फितर के त्योहार पर ईदगाह पर  नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान प्रमुख मार्गों पर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। ईद को लेकर एसडीएम ने निर्देशित किया कि सुबह 5 बजे नल खोले जाए एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रखे, पार्किंग की व्यवस्था हेतु नगर निरीक्षक, सीएमओ से मिलकर उचित स्थान नियत करें, जिसमें नमाजियों की सुविधा का ध्यान भी रखा जाए। इसी दिन परशुराम जयंती मनाई जाएगी। लेकिन चल समारोह अगले दिन अर्थात 23 अप्रैल को निकाला जाएगा। 

डीजे बजाने को लेकर प्रशासन ने अपील की है कि इसके तेज आवाज से लोगों का जन जीवन असुरक्षित हो जाता है, इसलिए आज से किसी भी समारोह में डीजे की अनुमति नहीं दिए जाने का निर्णय भी लिया गया। जिस पर मौजूद सदस्य दमयंती मिश्रा ने कहा कि हम भगवान परशुराम का चल समारोह शांति प्रिय ढंग से निकालेंगे, जिससे अन्य लोगो को इससे प्रेरणा मिलेगी।


एसडीएम एवं एसडीओपी ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की अपील

बैठक में नगर निरीक्षक सतीश चौहान, नायब तहसीलदार ओ.पी.तिवारी, सीएमओ ताराचंद धूलिया, विद्युत विभाग ए.ई.जे.एम.श्रीवास्तव, मुस्लिम समाज से नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष असलम खान (चिक्कू), ब्राह्मण समाज से अध्यक्ष विनय दुबे, श्रीमती दमयंती मिश्रा, विनय मिश्रा, मंगल सिंह कुशवाह सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण मौजूद रहे।

COMMENTS