किशोर अवस्था के बालक नशे से रहें दूर

  • Apr 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा श्रीमती सुरभि मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं श्री हिमांशु कौशल जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में विशेष जागरुकता सप्ताह अंतर्गत नशा मुक्ति के संबंध में किशोर न्याय बोर्ड, भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।  

उक्त शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित  मनोज कुमार तिवारी सप्तम अपर जिला न्यायाधीश, भिण्ड ने नालसा की नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं दिनांक 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष नशा मुक्ति सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित किशोर बालकों को जानकारी देते हुए बताया कि नशा मनुष्य को व्यक्तिगत, सामाजिक एवं मानसिक रूप से निशक्त कर देता है तथा उसके जीवन को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता हैै। अतः सभी को नशे से दूर रहकर अपने आपको समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने देश की सेवा करनी चाहिए और स्वयं को भी निरंतर आगे बढ़ाते रहना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, भिण्ड द्वारा बताया गया कि किशोर अवस्था में बालक नशे की तरफ बड़ी आसानी से अग्रसर हो जाता है। इस उम्र में बालक में समझने-बूझने की क्षमता कम होती है तथा वह अपने साथियों के साथ मिलकर नशे जैसे बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका आदि से शुरूआत कर ड्रग सेवन तक पहुंच जाता है। ऐसा करते हुए वह जाने-अनजाने विभिन्न प्रकार के अपराधों को कारित करता है। अतः सभी किशोर अवस्था के बालकों को नशे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक