*मालनपुर सूर्या ग्रुप में महा रक्तदान शिविर संपन्न 195 यूनिट रक्तदान*

  • Apr 22, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर*=- उद्योग क्षेत्र मालनपुर की उद्योग इकाई हाई मास्ट सूर्या व सूर्या रोशनी में रक्त दान दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तो मालनपुर क्षेत्र के स्थानीय पत्रकार भी रक्त डोनेशन करने में पीछे नहीं रहे सूर्या कंपनी में अक्षय तृतीया के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्लांट हेड एवं एचआर हेड स्टाफ कंपनी मजदूरों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान दिया स्थानी आधा दर्जन कलमकार पत्रकारों ने अपना रक्त देकर पुण्य का काम किया तो प्रबंधकों ने प्रशंसा जाहिर करते हुए सभी को धन्यवाद दिया आज रक्तदान शिविर में सूर्या कंपनी दोनों में कुल 195 यूनिट सदस्यों ने रक्तदान दिया जिसमें सूर्या रोशनी के महाप्रबंधक मुकुल चतुर्वेदी जानकारी में बताया कि 153 यूनिट रक्त दान दिया है और सूर्या हाई मास्ट के मुकुल राय ने बताया कि 42 यूनिट रक्तदान दिया है जिसमें 350ml की यूनिट प्रति यूनिट लिया गया इस रक्तदान शिविर का आयोजन सूर्या रोशनी प्रांगण में जीवन रक्षक संजीवनी एवं जयारोग् हॉस्पिटल ग्वालियर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया जो जरूरतमंदों को शासकीय रेडकोर्स ब्लेड बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा सूर्या रोशनी एवं हाईमास्ट पाइप डिवीजन प्रांगण में रक्तदान शिविर जिला भिंड के चिकित्सकों द्वारा रक्तदान कराया गया जो जिला शासकीय अस्पताल में रोगियों की आवश्यकता हेतु दिया जाएगा सूर्या रोशनी प्लांट हेड तपन कुमार बंदोपाध्याय, एचआर हेड मुकुल चतुर्वेदी पाईप डीविजन प्लांट हेड मानसिंह शेखावत, संजय सिंह कुशवाह, विनोद सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम लाल, मुकूल राय, अनिल शर्मा आदि कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं कलमकारों में ब़जभूषण सिंह कुशवाह, देवेंद्र कुमार शर्मा, बृजेंद्र पाल बंसल पहलवान सिंह राजावत आदि प्रमुख थे भिंड से स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर आलोक शर्मा डॉक्टर अनिल भटेले, हेमंत ,मेडम बाजपेई,गौरव यादव, आदि की टीम का सराहनीय सहयोग रहा इसी तरह जयरोग अस्पताल एवं जीवन रक्षक संजीवनी ग्वालियर से आई चिकित्सक टीम मैं डॉक्टर नीरज पंचोली डॉक्टर प्रेम सिंह चौहान डॉक्टर रश्मि करोले, डॉ गीता पारकर, लैब टेक्निकल एस बी शर्मा, जय सिंह, नीतू सूर्यवंशी, माला भदौरिया, धीरेंद्र सतीश शर्मा, एवं जीवन रक्षक संजीवनी हेड शैलेंद्र सिंह भदौरिया, ठेकेदार छोटे सिंह भदौरिया , आदि लोग का सराहनीय योगदान रहा

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS