एक कदम विकास की ओर

  • Apr 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 दोनों ग्रामों को जोड़ने वाली पुलिया का निर्माण कार्य के लिए हुआ पूजन l

भिण्ड / गोरमी से पांच किलोमीटर दूर  कुटरौली मे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि  सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चलने वाली पार्टी द्वारा कई विकास कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों में से ग्राम पंचायत कुटरौली में दो ग्रामों को जोड़ने वाली  कच्चे नाले पर पुलिया के लिए कई दशकों से मांग  समाजसेवी सुरेश सिंह भदौरिया एवं वर्तमान सरपंच जय सिंह गुर्जर व ग्राम पंचायत वासियो के दोनों ग्रामों के  द्वारा उठाई जा रही थी क्योंकि दोनों ग्रामों की एक दूसरे के गांव के समीप भूमि हैं और दोनों ग्राम एक ही ग्राम पंचायत में आते हैं बरसात के दिनों मैं काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि वहां पर कच्चा रास्ता है और नाले में पानी का बहाव भी रहता है l

जिससे आम जनों को पानी के बहाव में डूबने का डर रहता है l वाहनो की आवा जाई भी बंद हो जाती है जिसके कारण गोरमी से घूम कर लगभग बारह किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है अगर यह पुलिया का निर्माण हो जाता है तो केवल एक किलोमीटर का ही फैसला रह जाएगा लेकिन कोई भी नेता इसमें आगे नहीं आ रहा था  क्योंकि जो भी आता है अपना वोट बैंक बना कर चला जाता है बजट नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है l

 लेकिन जब यह मांग हाल ही जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सुनील सिंह पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत ग्राम पंचायत वासियों के मांग पर पुलिया के लिए बजट स्वीकृत  करवाया l

 जिस पुलिया की आधार शिला समाजसेवी सुरेश सिंह भदौरिया जी एवम सरपंच जय सिंह  गुर्जर जी द्वारा निर्माण कार्य का  पूजन किया गया l साथ में  सुरेंद्र सिंह भदोरिया, हवलदार सिंह परिहार,सोनू सिंह भदौरिया, बिंद्रावन सिंह बघेल, सिया राम सिंह बघेल, कैलाश सिंह गुर्जर, जहां सिंह गुर्जर, लाखन सिंह गुर्जर, लक्ष्मण सिंह जाटव, हरि गोविंद जाटव, पूर्व सरपंच चरण सिंह जाटव, जितेंद्र बरेठा, रणवीर सिंह बरेठा, भूलन  जाटव  इस तरह से दोनो ग्रामों के  ग्रामवासी  काफी जनसंख्या में  मौजूद रहे l

COMMENTS