भिण्ड रेलवे स्टेशन के विद्युतीकरण का शुभारंभ आज

  • Apr 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के रीवा महानगर से वर्चुअल के माध्यम से करेंगे शुभारंभ, सीधा होगा लाइव प्रसारण

भिण्ड । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रीवा जिले से रेलवे स्टेशनों पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है ऐसे निर्धारित स्टेशनों से 24 अप्रैल को वर्चुअल के माध्यम से शुभारंभ करेंगे जिसमें भिण्ड स्टेशन भी शामिल है, जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद संध्या राय विशेष रूप से मौजूद रहकर प्रधानमंत्री मोदी  के साथ लाइव प्रसारण में स्टेशन परिषद में शामिल होंगी।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि 2019 में उन्होंने भिण्ड स्टेशन को विद्युतीकरण के लिए सेवा सदन में ध्यान आकर्षित कराया था और जिस का कार्य पूर्ण हो चुका है विकास की दिशा में हम सब आगे चल रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा से ही स्टेशनों को विशेष विद्युतीकरण के माध्यम से जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा जिले से विद्युतीकरण का शुभारंभ 11:00 बजे करेंगे और भिंड स्टेशन पर पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ मोदी जी के इस कार्यक्रम लाइव को प्रसारण किया जाएगा। जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं पार्टी के समस्त कार्यकर्ता 10 : 30 बजे शामिल होंगे।

सांसद श्रीमती संध्या राय ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जिले और मंडल के समस्त पदाधिकारियों सभी जनप्रतिनिधियों से एवं जनता जनार्दन से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए भिंड रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अपना सहयोग प्रदान करें।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक