श्री प्रतीक त्रिपाठी का नासा में चयन होने पर सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ ग्वालियर ने किया सम्मानित

  • Oct 21, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

महेंद्र शर्मा, उपसंपादक पुष्पांजली टुडे


ग्वालियर। महासंघ उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति अनुसार एक कहावत है कि होनहार बिरबार के होत चीकने पात।यह कहावत श्री प्रतीक त्रिपाठी के ऊपर सत्यचरितार्थ होती है।जिनका विगत दिनोंअमरीका के अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र नासा में भारत से एक मात्र वैज्ञानिक के रूप में चयन हुआ है।श्री प्रतीक की शिक्षा दीक्षा ग्वालियर में ही हुई है।

इस अवसर पर आज मध्यप़देश सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ ग्वालियर द्वारा श्री प्रतीक त्रिपाठी का सम्मान समारोह हिन्दी साहित्य सभा भवन दौलत गंज ग्वालियर में आयोजित किया गया जिसमे उनकी मां श्रीमती ऊषा त्रिपाठी एवं पिता श्री रवींन्द्र त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में मंचासीन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय श्री मुन्नालाल गोयल

अध्यक्ष बीज निगम एवं बसंत पुरोहित संरक्षक पेंशनर महासंघ म प़ भोपाल व श्री भूदयाल पाठक विभाग प़मुख भारतीय मजदूर संघ जिला ग्वालियर एवं दतिया तथा

श्री अरुण कुमार शर्मा जिलाअध्यक्ष पेंशनर महासंघ ग्वालियर रहे।मंचासीन अतिथियो ने मां सरस्वती को दीप ज्वलित कर पुष्पमाला पहनाई।अतिथियो का स्वागत पुषपहारो से किया गया।

तत्पश्चात अतिथियो ने ग्वालियर गौरव श्री प्रतीक त्रिपाठी का पुष्पहारो व शाल श्री फल तथा अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मान किया।साथ ही उनके माता पिता का सम्मान किया भी किया गया।श्री बसंत पुरोहित जी ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतीक त्रिपाठी एवं उनके माता पिता की सराहना की और कहा कि प्रतीक के चयन से हम सभी गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं।

श्री पुरोहित जी ने पेंशनरो के लंवित डी आर हेतु समुचित पहल करने का मुख्य अतिथि जी से आग्रह किया।

मुख्य अतिथि ने प्रतीक के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मात्र शक्ति की सराहना की

पेंशनरो को केन्द्र के साथ साथ ही प्रदेश के पेंशनरो को लाभ मिले इस हेतु समुचित प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।अभिनंदन पत्र का वाचन श्री दिलीप मिश्रा उपाध्यक्ष ने किया।कार्यक्रम का संचालन महासंघ के जिला ग्वालियर के सचिव के सी शर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त महासभा ग्वालियर के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार शर्मा ने किया।

समारोह में उपस्थित महानुभावो में श्री श्रीराम गोयल वरिष्ठ सदस्य

श्री जी के चंद सहायक वन संरक्षक श्री जगत सिंह कौरव पूर्व पार्षद श्री शशांक वाजपेयी श्री विवेक कुमार दीक्षित श्री राम कुमार गुप्ता श्री चंन्द्र प़काश श्रीवास्तव राम सेवक श्रीवास्तव श्रीचिम्मन सिंह

श्री बी के गुप्ता श्री ओ पी गुप्ता श्री मुकेश खंडेलवाल श्री चंन्द्र मोहन शर्मा श्री विजयंत नायक जिला सचिव ग्वालियर भारतीय मजदूर संघ श्री उपेन्द्र मिश्रा श्री नंदकिशोर गोयल इंजीनियर श्री विजय सिंह राठौर श्री आर एस शर्मा श्री राम निवास शर्मा आदि ने भी श्री प्रतीक त्रिपाठी जी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

स्वागत समारोह में पेंशनर महासंघ ग्वालियर के सदस्यों एवं भारतीय मजदूर संघ के साथी बहुसंख्या में शामिल रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक