अपराध नियंत्रण हेतु ग्रामों में भ्रमण तथा आकस्मिक चेकिंग से अपराधियों में मचा हड़कंप

  • Apr 24, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज


मेहंगाव (भिण्ड) । पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं मेहंगाव एसडीओपी आर के एस राठौर के मार्गदर्शन में मेहंगाव थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शर्मा ने रात्रि में ग्राम देवरा,गितोर में पैदल मार्च किया जगह - जगह लोगो से मुलाकात कर ग्राम में होने वाली अपराधिक गतिविधियां की जानकारी ली,लोगो को अपराध से दूर रहने की हिदायत दी । मेहंगाव पुलिस को ग्राम देवरा से मिल रही थी बार - बार आपसी झगड़े की शिकायते,मौके पर जाकर आरोपियों को तलाशा और आरोपियों के परिजनों को अपराध से दूर रहने की समझाईश दी।


मेहगांव कस्बे में अस्पताल परिसर, अनाज मंडी परिसर, भिंड गोरमी तिराहे पर की आकस्मिक चेकिंग,अनावश्यक रूप से संदिग्ध हालात में बैठे लोगो की जांच कर  समझाईश दी । हाट बाजार, मुख्य बाजार में भी पैदल मार्च किया गया।


थाना मेहंगाव निरीक्षक रविंद्र शर्मा के साथी बल में सहायक उपनिरीक्षक अशोक तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक अजय गौतम,सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह गुर्जर,आरक्षकगण पदम, प्रदीप,अवनीश,दिनेश,अवधेश, हेमंत, मुनेश, रामकुमार साथ रहे।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS