हर एक संस्था के कार्यों को नमन:-गुलाबचंद कटारिया

  • Apr 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

असम के राज्यपाल का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन 


बैंगलोर के पूर्वज भामाशाहो ने सेवा रूपी पौधे का जो बीजारोपण किया आज वो वटवृक्ष बनकर हजारो जरूरतमंदों को शीतलता का एहसास करा रहा है, ये उन दानवीरो की सोच का ही परिणाम है कि उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करते हुए आज बैंगलुरु में सैकडो संस्थाये समाज के उत्थान, जीव दया एवं निःशक्तों की सेवा में अपना सर्वस्व दे रही है, मैं हर एक संस्था के कार्यों को नमन करता हूं। यह बात असम राज्य के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने केजी रोड स्थित एफकेसीसीआई सभागार में समग्र जैन समाज द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में विभिन्न संघ-संस्थाओं के पदाधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि पद पर बैठे व्यक्ति की उसके पद से पहचान नही होकर उसके कार्यों से उसकी पहचान होनी चाहिये ताकि पद विच्छेद होने पर भी व्यक्ति की पहचान बनी रहे। राज्यपाल ने उपस्थित जन समूह से कहा कि पुण्य से प्राप्त लक्ष्मी का स्थायी निवास नही होता परंतु शुभ कार्यों में लक्ष्मी के सदुपयोग से पुनः लक्ष्मी के आगमन का द्वार खुलता है।अपने राजनैतिक जीवन के सफर को बताते हुए कटारिया ने कहा कि यह गुरु भगवंतों एवं परिवार से मिले संस्कारों का ही परिणाम है कि वो साधारण से परिवार से होते हुए भी अनेकों संवैधानिक पदो पर सेवाये देते हुए आज राज्यपाल जैसे गरिमामय पद तक पहुचें है इसलिये जीवन में अच्छे संस्कारों का बहुत महत्व होता है। उन्होंने अपने बचपन के अभाव भरे दिनों का भी जिक्र अभिनंदन समारोह में किया। ज्ञातव्य हो कि राज्यपाल बनने से पहले गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान सरकार में कई वर्षों तक शिक्षा मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, गृह मंत्री के रूप में अपने कार्यों का लोहा मनवाया। समग्र जैन समाज की ओर से आयोजित इस “नागरिक अभिनंदन समारोह” के संयोजक अशोक गजानन एवं विमल कटारिया के अनुसार हमारी मातृभूमि एवं जैन समाज के व्यक्ति का राज्यपाल के पद तक पहुचना समाज के लिये बड़े गौरव का विषय है तथा उस गौरव के प्रति समाज की जिम्मेदारी का निर्वाहन महामहिम गुलाबचंद कटारिया के सार्वजनिक अभिनंदन के रूप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैन समाज कि कुछ अग्रणी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा महामहिम से समाज हित में रखे गये सुझावों पर राज्यपाल ने हर संभव अमल का भरोसा दिया नवकार महामंत्र स्मरण से प्रारंभ अभिनंदन समारोह में बैंगलुरु की समाज सेवी कई अग्रिम संस्थाओं के पदाधिकारियों ने असम के राज्यपाल का सत्कार किया तथा अशोक गजानन परिवार व विमल कटारिया परिवार ने विशेष सम्मान किया। समारोह में बोलते हुए आदिनाथ मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष गौतम सोलंकी ने महामहिम को जैन समाज का रत्न बताया। कर्नाटक जैन कान्फ्रेंस के अध्यक्ष वसंत रांका ने राज्यपाल की साधु-साध्वी के प्रति निष्ठा एवं सेवा सुश्रुषा की सराहना की। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल दुग्गड ने अभिनंदन के स्वरों में महामहिम के आने वाले समय में राष्ट्रपति पद तक पहुचने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर जीतो अपेक्स सलाहकार समिति अध्यक्ष तेजराज गुलेच्छा ने महामहिम को बताया कि बैंगलुरु जैन समाज में अर्थ विसर्जन की भावना बहुत प्रबल है उसी के फलस्वरूप यहा विशाल रूप में सेवा के कार्य होते है तथा कोविड जैसी वैश्विक महामारी में सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने जीतो की अतिमहत्वाकांक्षी योजना “जैन साधर्मिक भक्ति” का विवरण भी राज्यपाल को दिया।

अभिनंदन समारोह में भगवान महावीर हॉस्पीटल के महामंत्री पारस भंडारी ने महामहिम द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर तपस्वियो को कराये पारने की प्रशंसा की तथा हॉस्पीटल की अतिविशाल योजना “कैंसर हॉस्पीटल रिसर्च केंद्र” निर्माण की जानकारी राज्यपाल को दी। जीतो  बैंगलुरु नार्थ के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा ने बैंगलुरु जीतो द्वारा संचालित विभिन्न जन हितेषी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी राज्यपाल को दी तथा गत दिनों भगवान महावीर के संदेशों वाली “अहिंसा रन” का गिनीज़ बुक ओफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में अंकित होने की जानकारी भी दी। जैन युवा संगठन के अध्यक्ष दिनेश खीवेसरा ने बेंगलुरु जैन समाज को एक सूत्र में बांधने वाले महावीर जन्म कल्याणक आयोजन तथा संगठन के कार्यों का ब्योरा दिया। इस अवसर पर जैन समाज की अनेकों अग्रणी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ जालोर के विधायक जोगेश्वर गर्ग तथा पोकरण के पूर्व विधायक शैतान सिंह भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन विमल कटारिया ने किया। अभिनंदन समारोह को सफल बनाने में सभी ज्ञात-अज्ञात महानुभावों को धन्यवाद जीतो बैंगलुरु नार्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने दिया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक