शिवपुरी पुलिस द्वारा जिले के नगर रक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड मे किया गया ।

  • Sep 08, 2022
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image

शिवपुरी -आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के नेतृत्व मे पुलिस परेड ग्राउण्ड मे नरग रक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे समस्त थानों के नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा की गई । कार्यक्रम मे विशिष्ट अथिति योग गुरु श्री इंद्रजीत सामदेव जी कोलारस से उपस्थित रहे जिन्होंने जीवन को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिये योग की उपयोगिता को समझाते हुये योग संबंधी प्रशिक्षण दिया एवं योग को अपने जीवन मे उतारकर उसके लाभों के बारे मे जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को अच्छा कार्य करने के लिये प्रमाण पत्र बितरित किये एवं जेकेट, कैप एवं कैन (डंडा) वितरित किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नगर एवं ग्राम मे शांति बनाये रखने के लिये समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहता है, समिति के सदस्य पुलिस एवं लोगों के बीच मध्यस्तता का कार्य करते हैं, एवं अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरुकर करते रहें जिससे पुलिस एवं लोगों के बीच अच्छा बातावरण स्थापित किया जा सके ।

इस कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, विशिष्ट अतिथी योग गुरु  श्री इंद्रजीत सामदेव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली, देङात, फिजीकल, यातायात, एवं सूबेदार भानुप्रताप सिकरवार उपस्थित रहे ।

news_image
news_image

COMMENTS