आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

  • Apr 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद। दिनांक 22.04.2023 को जिला भिण्ड में असामाजिक तत्वों भगवान परशुराम के चल समारोह मे बाबा साहब के पोस्टर व बेनर फाडने बालों के खिलाफ और जातिगत दंगा भडकाने वालो के खिलाफ एस०सी० एस०टी० एक्ट के तहत व देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं में जिस व्यक्ति के नाम से परमीशन ली गई थी और जिन लोगो ने इस घटना में शामिल है। उनके खिलाफ नाम दर्ज एफ0आई0आर0 दर्ज करने, मालनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस आरक्षक का आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आरक्षकों को शीघ्र लाइन अटैच करने, दिनांक 05.03.2023 को ग्राम हरनामका पुरा में आपसी जमीनी विवाद को लेकर कैलाश यादव व उनके साथियों के द्वारा जाटव समाज की महिलाओं और पुरूषों के साथ मारपीट की गई जब इस घटना में आजाद समाज पार्टी व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा समाज के लोगो की मदद की गई तो आरक्षक से मिली भगत होने के कारण पुलिस प्रशासन के द्वारा आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कमल नागर जाटव और अन्य पांच लोगों के खिलाफ जो झूठी एफ0आई0आर0 दर्ज की गई है जिसमें एक का नाम भोगीराम जाटव का है। जिसकी चार वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। इस एफ0आई0आर0 में जांच कर शीघ्र खात्मा लगाया जाने संबंधी आदि मांगों को लेकर गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें समस्या का निदान न होने पर गोहद में आजाद समाज पार्टी के और भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद के द्वारा विशाल आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन सौंपने वालों में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल नागर, नरोत्तम सिंह भीम आर्मी, सामंत सिंह, गोलू पवैया, विजय सिंह, रवि जाटव सत्येंद्र सिंह सहित 2 दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।

COMMENTS