गोरमी पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

  • Apr 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने की प्रेस कांफ्रेंस

पकड़े गए चोर लूट की बारदात करने की नियत से घात लगाकर बैठे थे

भिण्ड । रात्रि में लगभग 1 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात हथियार बंद व्यक्ति नरवरिया पेट्रोल पम्प लूटने की नियत से रामनाथ कॉलेज के पीछे अंधेरे में बैठकर योजना बना रहे है. उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमलेश कुमार खरपुसे एवं  एसडीओपी मेहगांव आर. के. एस. राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरमी को टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी गोरमी ने समस्त पुलिस फोर्स को थाना पर बुलाकर तीन टीम गठित कर दिशा निर्देश देकर मुखबिर के बताये स्थान रामनाथ कॉलेज के पीछे पहुँचे जहाँ उचित दूरी से सूचना की तस्दीक की तो रामनाथ कॉलेज के पीछे अधेरे में 4 - 5 हथियार बंद बदमाश आपस में नरवरिया पेट्रोल पम्प लूटने की बातचीत कर रहे थे पूर्व से निर्धारित संकेत से तीनो पार्टीयों को सकैत करके उक्त बदमाशों को घेरा बंदी कर चार व्यक्तियो को पकड़ा एक व्यक्ति अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकडे हुये व्यक्तियों से उनके नाम व पता पूछे तो उन्होने भिण्ड व उत्तर प्रदेश का होना बताया तथा जो व्यक्ति भाग गया वह भी भिण्ड का होना बताया उनकी तलाशी के दौरान दो 315 बोर के देशी कट्टे व चार जिंदा राउण्ड,एक धारदार धारिया, एक सरोता (ताला काटने में उपयोग करते हैं) व एक नुकीला सब्बल जिससे मकान की दीवाल तोडते है मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया। उक्त चारों आरोपीयों को धारा 399,400,402 भादवि 25 (1- b) (a) आर्म्स एक्ट 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में गिरफ्तार कर थाना पर लाकर अपक्र० 115/23 कायम किया गया।

उक्त आरोपीयों से जल एक सरोता (ताला काटने में उपयोग करते है) व एक नुकीला सव्वल जिससे मकान की दीवाल तोड़ते थे, उक्त के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होने पूछताछ के दौरान दिनांक 16/03/23 को ग्राम परोसा थाना गोरमी में सरोते से ताला काटकर चोरी की थी जिसमे सोने चाँदी के आभूषण मिले थे जो थाना हाजा पर फरियादी नरेश पुत्र अतिबल सिंह भदौरिया नि० परोसा द्वारा अप .क्र. 79/23 धारा 457, 380 भादवि. का कायम किया गया तथा इसी तरह उक्त चार आरोपीयो द्वारा दिनांक 16/04/23 को ग्राम तुन्हाड में मकान की पीछे से दीवाल तोडकर मकान में घुसकर चोरी की थी जिसमें सोने चाँदी के आभूषण मिले थे जो थाना हाजा पर फरियादी रामलक्षिन बघेल पुत्र रतीराम बघेल नि० ग्राम नुन्हाड गोरमी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 107/23 धारा 457, 380 भादवि. का कायम किया गया।

उक्त दोनो चोरीयो के संबंध में चारों आरोपीयो से पृथक - पृथक पूछताछ कर उनकी निशादेही पर चोरी किये हुये सोने चाँदी के आभूषण विधिवत जप्त किये गये आरोपीयो का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य चोरियों के सम्बंध में पूछताछ किया जाना है,तथा अन्य चोरीयो के खुलने की पूर्ण सम्भावना है,उक्त आरोपियों का मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में आपराधिक रिकार्ड है।

जप्त माल मशरूका - दो 315 बोर के देशी कट्टा, चार 315 बोर के जिंदा राउण्ड,एक सरोता (लाला काटने वाला),एक धारदार धारिया, एक नुकीला लोहे का छोटा सब्बल,सोने की चार चुँडी, सोने के एक जोडी बाला,सोने की एक जोडी झुमकी,सोने के दो मंगलसूत्र,सोने की दो मंचली, सोने की तीन अगूंठी, चाँदी की दो पायल,चाँदी की दो करधनी,दो मोटर साईकिल ।

सराहनीय भूमिका - थाना गोरमी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर तोमर, उपनिरीक्षक मनीराम नादिर, सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक दीपक तोमर,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह,प्रधान आरक्षक मनीष सिहं, आरक्षक पकंज शुक्ला, आरक्षक शेर सिहं, आरक्षक मुनेश सिंह, आरक्षक शिवकुमार तोमर, आरक्षक सौरभ शर्मा, महिला आरक्षक कुंती तोमर ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक