सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत तीन पहिया वाहन चालकों को थाना प्रभारी ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

  • Apr 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर यातायात नियमों का पालन करने की दी समझाईश 

यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर की जायेगी चालानी कार्यवाही

मेहंगाव (भिण्ड )। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 24 से 30 अप्रैल 2023 तक संपूर्ण प्रदेश में संयुक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  शैलेंद्र सिंह चौहान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी मेहगांव आर के एस राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा द्वारा तीन पहिया वाहन चालकों को थाने पर बुलाकर उनकी मीटिंग ली गई मीटिंग के दौरान भिंड तिराहा , गोरमी तिराहा, हाट बाजार तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रोड पर जगह - जगह वाहनों को नहीं खड़ा करने , क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन नहीं करने , हाईवे पर अनावश्यक रूप से वाहन नहीं खड़ा करने, अत्याधिक गति से वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी ।

अधिकांश तह देखा जाता है बस या अन्य कोई सवारी वाहन जब हाईवे पर आकर रूकता है तो उसके आसपास तीन पहिया वाले इकट्ठा हो जाते हैं और हाईवे पर चारों तरफ से उस सवारी वाहन को घेर लेते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है यही हाल बाजार में भी होता है ,यातायात को सुचारू तथा निर्बाध रूप से चलाने हेतु थाना प्रभारी मेहगांव रविंद्र शर्मा ने  पहल की है ।

COMMENTS