रक्तदान महादान

  • Apr 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

विश्वकर्मा समाज ने आयोजित किया रक्तदान शिविर


दमोह । महज जीना ही जिंदगी नहीं होती, इंसानियत ही इंसान को हमेशा जिंदा रखती है,इंसान अगर कोई बात को ठान ले तो हर कार्य आसान दिखता है ऐसा ही कुछ करके दिखाया विश्वकर्मा समाज नवयुवक मित्र मंडल के युवाओं ने जिन्होंने आज जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मंडल के सक्रिय सदस्य प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रक्त दान के प्रति प्रेरित करना है ताकि वह भी रक्तदान कर जरूरत मंद के काम आ सके। रक्तदान करने से अगर किसी की जान बचती है तो सभी को आगे आकर इसमें सहयोग करना चाहिए। रक्तदान करने से अनेक फायदे होते हैं एवम कई बीमारियों से छुटकारा भी पाया जा सकता है रक्तदान शिविर में समाज के 38 युवाओं ने रक्तदान के लिए अपनी सहमति दी जब भी किसी जरूरत मंद को रक्त की  आवश्यकता पड़ेगी समाज के युवा रक्तदान के लिए संकल्पित रहेंगे। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के बड़ी संख्या में युवाओं में संतराम ,छोटू ,गगन ,चंदू ,दीपक, ओम ,नीरज ,मनीराम, महेंद्र, प्रवीण ,रोहित ,शंभू ,संदीप, राजकुमार, सुरेंद्र ,वीरेंद्र ,विवेक ,प्रमोद, अजय ,पवन, हिमांशु, बाबूलाल, गुड्डू, देवेंद्र, दुर्गेश, नोनेलाल, शिवम ,अमित, सौरभ, अभिषेक, कपिल, दिनेश, नरेश ,अरुण, दीपेश ,श्याम ,सूरज ,बंटी ,विनय, का विशेष योगदान रहा ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक