ऑनलाइन सेल्स मैन मोबाइल देने वाला बगैर रसीद के मोबाइल बेचते पकड़ा एक लाख से अधिक कीमत के मोबाइल बरामद

  • Apr 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा जिले में चोरी लूट, डकैती आरोपी गणों गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश में चलाए जा रहे  धरपकड़ अभियान में अतिपुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूशे एवं एस डी ओ पी सौरभ कुमार  के मार्गदर्शन में मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई ने  719 हाईवे वसुंधरा फैक्ट्री के सामने  से बगैर बिल के मोबाइल बेचने वाले युवक को मोबाइल सहित पकड़ा उद्योग क्षेत्र मालनपुर में 24 अप्रैल को मुखबिर की सूचना के आधार पर मालनपुर थाना पुलिस ने  नेशनल हाईवे के किनारे वसुंधरा पोली फाइबर कंपनी के सामने एक व्यक्ति  मोबाइल बेचने की नियत से खड़ा था  मालनपुर थाना पुलिस  को देख भागने लगा पुलिस ने पकड़ कर जब युवक के बैग की तलाशी ली तो उसके थैले  से 3 मोबाइल मिले  रियलमी, आइटल, पोगो,  बगैर बिल के जप्त किए पुलिस द्वारा आरोपी से हिम्मत  अमली से पूछताछ कर धारा 27 विधान मेमोरण्डम लिया तो उसके घर   से चोरी के रियलमी कंपनी के 5 सैमसंग गैलेक्सी कंपनी के दो मोबाइल ऐसे पुल 10 मोबाइल जिसकी कीमत ₹1 लाख दस हजार  जप्त कर लिए गए  यह युवक ऑनलाइन खरीदारी कर घर-घर डिलीवरी देने का काम करता था  जो मोबाइल वापस जाते थे उनमें से गोदाम से  एक, एक कर एकत्रित कर बगैर रसीद के बेचने काम करता था  थाना मालनपुर अपराध क्रमांक 74/2023 धारा 411, 414 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया 

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह मावई थाना प्रभारी मालनपुर, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, प्रधान आरक्षक कमल माहौर, आरक्षक नवीन तोमर, आरक्षक पंकज तोमर, आरक्षक रामबरन सिंह, आरक्षक सरस्वती, चालक रामानंद यादव, की सराहनीय योगदान रहा

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक