मेहंगाव विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा : ओपीएस भदौरिया

  • Apr 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओपीएस भदौरिया ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत अंबेडकर आश्रम के लिए 15 15 लाख की लागत से बाउंड्री वॉल निर्माण एवं पेपर ब्लॉक शिलान्यास किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री भदौरिया ने कहा ने कहां की भारतीय जनता पार्टी की सरकार दलित हितैषी सरकार है जिन्होंने गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं को संचालित करते हुए हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे दलित हितैषी नेता है सर्व समाज को साथ लेकर चलने भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंतोदय और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को लेकर काम करती है। उन्होंने मेहगांव विधानसभा में दलित समाज का मान और सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से अनुसूचित जाति समाज को विकास की मुख्यधारा से दूर रखा उनके वोटों पर राजनीत करते रहे आज वह दलित जैसी बन रहे हैं, अनुसूचित जाति समाज समझ चुका है की हमारे विकास की चिंता करने वाली एक ही राजनीतिक दल है वह है भारतीय जनता पार्टी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

उन्होंने बाउंड्री वाल शिलान्यास शिला का पूजन करते हुए यह सौगात समाज को समर्पित की इस अवसर पर उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जनता को संकल्पित किया। राज्यमंत्री श्री भदौरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करकेपुरा में भोम सिंह बघेल के चाचा जी त्रयोदशी मैं पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में मौजूद थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक