यातायात जागरूकता सप्‍ताह के अवसर पर अभियान चलाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया*

  • Apr 26, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग चलाकर 14 वाहन चालकों को चालान काटे और समझाइश भी दी है। एवं 4 हजार 200 रुपए वसूले इस दौरान लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया गया। मालनपुर थाना टीआई जितेंद्र सिंह मावई ने अपने टीम के साथ वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। जिससे आए दिन हो रहे हादसों पर रोक लग सके। वहीं इसके उपरांत हाइवे पर पड़ने वाले होटल व ढाबों के संचालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान टीआई मावई ने बताया कि वर्तमान समय मे हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की जानकारी सबको होना चाहिए। उन्होने छात्रों से अपील किया कि सड़कों पर दुर्घटना हो जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस के नंबर 100 तथा 108 नंबर एंबुलेंस को देने के लिए दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि जीवन एक अनमोल धरोहर है, इसे वाहन चलाते समय सुरक्षित बचा कर के ही वाहन चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय संकेतों का ध्यान रखना चाहिए। सड़क पर लगे यातायात चिन्हों आदेशात्मक, आदेश का उल्लंघन करने पर दंड, सूचनात्मक सुख सुविधाओं से वंचित, संकेतात्मक तथा वाहनों चालकों द्वारा वाहन चालते समय संकेतों का ध्यान रख कर ही वाहन चलाना चाहिए।

COMMENTS