यातायात जागरूकता सप्‍ताह के अवसर पर अभियान चलाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया

  • Apr 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

इस दौरान मालनपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग चलाकर 14 वाहन चालकों को चालान काटे और समझाइश भी दी है। एवं 4 हजार 200 रुपए वसूले  इस दौरान लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया गया। मालनपुर थाना टीआई जितेंद्र मावई ने अपने टीम के साथ वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। जिससे आए दिन हो रहे हादसों पर रोक लग सके। वहीं इसके उपरांत हाइवे पर पड़ने वाले होटल व ढाबों के संचालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान टीआई मावई ने बताया कि वर्तमान समय मे हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की जानकारी सबको होना चाहिए। उन्होने छात्रों से अपील किया कि सड़कों पर दुर्घटना हो जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस के नंबर 100 तथा 108 नंबर एंबुलेंस को देने के लिए दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि जीवन एक अनमोल धरोहर है, इसे वाहन चलाते समय सुरक्षित बचा कर के ही वाहन चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय संकेतों का ध्यान रखना चाहिए। सड़क पर लगे यातायात चिन्हों आदेशात्मक, आदेश का उल्लंघन करने पर दंड, सूचनात्मक सुख सुविधाओं से वंचित, संकेतात्मक तथा वाहनों चालकों द्वारा वाहन चालते समय संकेतों का ध्यान रख कर ही वाहन चलाना चाहिए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक