बीमार बेटी खुशबू साहू की जान खतरे में परिवारों का जीवन भगवान के भरोसे चल रहा है

  • Apr 27, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

राजिम। गरियाबंद जिले के धर्म नगरी नगर पंचायत राजिम के मां शारदा वार्ड जहां कई वर्षों से अज्ञात बीमारी से पीड़ित बेटी खुशबू साहू की सुध लेने आज तक जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंच पा रहे हैं जब उनकी दुख दशा की जानकारी गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक समाजसेवी मनोज पटेल को होते ही मुलाकात करने तत्काल उनके घर  पहुंचे तो बिस्तर के नीचे बीमार  तड़प रही बेटी को जब समाजसेवी ने देखा तो उनकी आंखो मे आसूं से नम हो गया और उनके पिताजी अनूप साहू (54) वर्षीय को पूछने पर उन्होंने बताया कि 5वर्षों से मेरी बेटी बीमार है मैं खुद पीड़ित दिव्यांग हूं और घर में ही पड़ा रहता हूं मेरा खुद का तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ा हुआ है और मेरी बेटी तो अब मौत से जूझ रही है लेकिन मदद करने कोई हमारे घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं न हीं समाज के लोग भी मदद कर रहे है आखिर अपना दुख दर्द किसे सुनाए मेरी पत्नी हीराबाई अकेली मेहनत मजदूरी करके हम लोगों को जिंदा रखने के लिए लोगों को गिड़गिड़ा गिड़गिड़ा कर मदद मांगने लगी रहती है अब हमारे बेटी की स्थिति इतना बिगड़ती जा रही है जिसके चलते हम उन्हें शायद बचा पाएंगे समाजसेवी मनोज पटेल ने कहा भगवान ने मुझे कोई बड़ा आदमी तो नहीं बनाया हैं लेकिन फिर भी मैं अपने मेहनत प्रयास से शासन प्रशासन तक आपके परिवार की मदद के लिए केंद्र व राज्य सरकार से गुहार लगाऊंगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक