ग्राम पंचायत गुखौर में शासन की स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

  • Apr 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 पन्ना- पन्ना जिले के देवेंद्रनगर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुखौर में नालियां जाम पड़ी हुई हैं कई वर्षों से नालियों को साफ नहीं करवाया गया है जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए जिससे इस भीषण गर्मी में मच्छर पनप रहे हैं और ग्रामीण जन बीमार हो रहे हैं दूसरी ओर पन्ना जिले में संचालित नल जल योजना अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा पाइप लाइन डालकर कार्य किया जा रहा था जो 2022 से आज तक कंप्लीट नहीं हुआ है गड्ढे को दिए गए थे पाइप डाल दिए गए थे किंतु आज तक टेस्टिंग करके नल जल योजना को चालू नहीं किया गया ठेकेदार का पता नहीं रहता है मजदूर काम नहीं करते हैं सीधा सा कहा जाए तो काम बंद चल रहा है दिनांक 23 मई 2022 से आज तक काम शुरू नहीं किया गया है जितना काम किया गया था उतना आज भी है ग्रामीण जनों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन और पत्र के माध्यम से शिकायतें जिले के कलेक्टर महोदय तक पहुंचाई गई किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और ना काम को शुरू किया गया है जिससे ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासन कितना सजग लोगों को कर रहा है किंतु ग्राम पंचायत गुखौर में इसका उदाहरण देखा जा सकता है कि प्रशासन स्वच्छता अभियान को कितना सफल बना रहा है।

news_image

COMMENTS