शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु एफएलएन आधारित 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

  • Oct 21, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद। एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा रूरल एजुकेशन प्रोग्राम भिंड के अंतर्गत चयनित 10 शासकीय विद्यालयों में से 8 एकीकृत शालाओं के कक्षा 1 , 2 व 3 को पढ़ाने वाले शिक्षकों के साथ एनआईपीयूएन कार्यक्रम के अंतर्गत अंकुर मिशन के तहत बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान (एफएलएन) आधारित 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोहदी में किया गया, जिसमें ब्लॉक रिसोर्स पर्सन रामनरेश माहौर एवं एसआरएफ फाउंडेशन के अशोक कुमार के द्वारा शिक्षकों को एफएलएन आधारित प्रशिक्षण दिया गया एवं कक्षा कक्ष गतिविधियों को टीएलएम के माध्यम से सरलता पूर्वक करने के साथ सीखने के आयाम एवं नए नए तरीकों के माध्यम से जीवन कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक दूसरे की समझ बनाने का कार्य किया गया। एसआरएफ फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी चैन सिंह किरार के द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के सहयोग से छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने हेतु एकीकृत 8 शालाओं में कक्षा 1 , 2 व 3 की कक्षाओं में रीडिंग कॉर्नर बनाए जाएंगे, जिससे छात्र अपनी इच्छा अनुसार मनोरंजन आधारित गतिविधियों को करते हुए खेल खेल में सीखने का कार्य आसानी से कर सकेंगे। जिसमें 8 विद्यालयों को एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक कक्षा के लिए ब्लूटूथ स्पीकर, बुक शेल्फ, स्टैंड, ड्यूल बोर्ड, टी एल एम किट एवं स्टेशनरी दी जाएगी , जिसका उपयोग करके शिक्षक अपने विद्यालय में बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां करते हुए कौशल निखारने का कार्य सरलता पूर्वक कर सकेंगे ।


इस कार्यशाला के दौरान ब्लॉक शिक्षा केंद्र से शिव सिंह गुर्जर (बीएसी), अशोक सिंह एवं फील्ड ऑफिसर राम लखन एवं आदित्य हिंडोलिया सहित लगभग दो लगभग दो दर्जन शिक्षक उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक