पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है, यातायात जागरूकता अभियान

  • Apr 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में दिनांक 24/04/23 से दिनांक 30/04/23 तक सडक दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु दिनांक 24/04/23 से 27/04/23 को विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस भिण्ड के द्वारा विद्यावती पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को यातायात नियम एवं संकेतो के बारे में जानकारी दी गई । यातायात के नियमों के पालन हेतु सभी को शपथ दिलाई गई, इसके साथ ही ओव्हर स्पीडिंग एवं ड्रिक एंड ड्राइव पर पुलिस कैसे कार्यवाही की जाती है इस संबंध में इंटरसेप्टर वाहन एवं ब्रीथ एनालायजर के द्वारा सभी को जानकारी दी गई,इसी तारतम्य में थाना अटेर, फूफ, ऊमरी आदि थानों के द्वारा भी यातायात जागरूकता संबंधी अभियान चलाया जाकर स्कूल / कॉलेज आदि में जागरूक किया एवं यातायात जागरूकता सबंधी पंपलेट वितरण किये गये, इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को यातायात नियम के बारे में समझाईश दी गई एवं यातयात नियमों का पालन न करने वाले 517 वाहन चालकों के चालानकता किया जाकर 358800/- रूपये का समन शुल्क वसूला गया।

उक्त अभियान के दौरान वाहन द्वारा ध्वनि प्रदूषण करना, खतरनाक तरीके चलने वाले वाहन, माल वाहन में वॉडी से ऊँचा लम्बा माल होना, दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट एवं तीन सवारी बैठाकर चलना वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करना, ओव्हर स्पीडिंग करना, एवं नाबालिग वाहन चालाकों के विरूद्ध कार्यवाही एवं अवैध ऑटो रिक्साओं पर भी कार्यवाही की गई एवं साथ ही यातायात नियमों का पालन करने संबंधी समझाईश भी दी गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक