पूर्व विधायक रसाल सिंह ने नदना मैं नवीन निर्माण कार्य के लिए पेयजल टंकी का किया भूमिपूजन

  • Apr 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा की लहार के कार्यकर्ताओं पर किसी भी प्रकार की दमनकारी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है उन्होंने कहा लहर में मोहनलाल झा का जो मकान क्षतिग्रस्त किया गया है, वह नेता प्रतिपक्ष के इशारे पर और सत्ता और संगठन ने इसको संज्ञान में लाकर कार्रवाई की जिसके लिए मैं लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता से की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं लहार के प्रभारी आशुतोष तिवारी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं यह उद्गार उन्होंने मिहोना के नदना मैं नवीन पेयजल टंकी के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह राजावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष बोहरे,एवं भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिबाबू निराला मंचासीन थे।

पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि मिशन 2023 में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक है हम सब एकजुट होकर पार्टी का विधायक बनाकर लहार को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जुड़े और कांग्रेस की दमनकारी नीति को उखाड़ फेंक कर हर बूथ पर भाजपा का परचम फहराने के लिए कार्यकर्ता अपनी कमर कस के तैयार रहें।

ग्राम पंचायत नदना मैं पेयजल समस्या काफी समय से हो रही थी राज्य सरकार द्वारा पानी की टंकी निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई थी जिस का भूमि पूजन पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पूजा अर्चना के साथ किस की शुरुआत की। पानी की टंकी होने से पूरे ग्राम पंचायत के लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

ग्राम पंचायत नदना की सरपंच रामा देवी और सरपंच प्रतिनिध रामकुमार सिंह राजावत ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं उस वक्त के साथ उनका स्वागत किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में परमाल सिंह पूर्व सरपंच, रूद्र प्रताप सिंह चौहान, अजय सिंह राजावत, कल्लू दीक्षित, लल्लू सिंह राजावत, पंकज सिंह राजावत, सुरवन सिंह तोमर, रिंकू सिंह तोमर, हरनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामराज सिंह, डॉ लक्ष्मी बाबा, अरविंद कार्ण, अमर सिंह बघेल, राम रूप सिंह, शिव सिंह भदौरिया, शिवमंगल सिंह, रामगोपाल बघेल, श्याम सिंह, कप्तान सिंह, चिंटू भाई, कल्लू आदि लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

COMMENTS