पुलिस वाहन चालकों को पढ़ा रही हैं,यातायात नियमों का पाठ

  • Apr 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, नगर पुलिस अधीक्षक व सभी एसडीओपी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहर ट्रैफिक इंचार्ज रणजीत सिंह सिकरवार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में भिण्ड जिले में दिनांक 24/04/23 से दिनांक 30/04/23 तक सडक दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु दिनांक 24/04/23 से 28/04/23 को विशेष अभियान के दौरान ड्रंक एंड ड्राईव के तहत दो व्यक्ति शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गये जिन पर न्यायालयीन कार्यवाही की गई एवं अवैध रूप से संचालित 04 ऑटो पर भी न्यायालयीन कार्यवाही की गई, इसी तारतम्य में थाना मिहोना में स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया एवं नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चालान न करने हेतु समझाईश दी थाना अटेर, मालनपुर, गोहद, मेहगांव गोरमी एवं अन्य थानों के द्वारा भी यातायात जागरूकता संबंधी अभियान चलाया जाकर अवैध ऑटो परिवहन एवं शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई एवं यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरण किये गये, इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को यातायात नियम के बारे में समझाईश दी गई एवं यातयात नियमों का पालन न करने वाले 624 वाहन चालकों के चालान काटकर  476500/- रूपये का समन शुल्क वसूला किया गया।

*पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से चला रहे हैं यातायात जागरूकता अभियान*

उक्त अभियान के दौरान शराब / नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालक, वाहनों के द्वारा ध्वनि प्रदूषण करना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, माल वाहन में बॉडी से ऊँचा लम्बा माल होना, बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाना, बिना सीट बेल्ट, ओव्हर स्पीडिंग करना, एवं नाबालिग वाहन चालाकों, बिना परमिट ऑटो रिक्शा पर कार्यवाही की गई साथ ही यातायात नियमों का पालन करने संबंधी समझाईश भी दी गई।

COMMENTS