ऑफिस दर्शन से व्यापारिक राह सुगम होती है

  • Apr 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जीतो का ऑफिस दर्शन कार्यक्रम

बेंगलुरू :आज के व्यापारिक प्रतिस्पर्धात्मक युग में एक व्यापारी सफलता पाने को अनेकों जतन करता है इस दौरान उसे अनेकों समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है।जीतो बैंगलुरु के जेबीएन के राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक नेटवर्क, नियमित बैठके, सदस्यों का आपसी सहयोग व भाईचारा तथा सदस्यों के व्यापार को अच्छी तरह से समझने हेतु ऑफिस दर्शन इत्यादि गतिविधियों से इससे जुड़े सदस्यों के लिये व्यापारिक सफलता की राह थोड़ी सुगम लगती है। यह बात जीतो बैंगलुरु नार्थ के जेबीएन टाइकूंस के अध्यक्ष महावीर भंसाली ने ऑफिस दर्शन कार्यक्रम में कही।निर्माण एवं भूमि विकास व्यापार वाली कंपनी वैभव ग्रुप के बैंगलुरु के संजय नगर में स्थित कार्यालय में जेबीएन टाइकूंस के सदस्यों ने ऑफिस दर्शन का आयोजन किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश बाफना ने कहा कि ऐसे आयोजन से मेजबान कंपनी के उत्पाद, उद्धेश्यों एवं व्यापकता को नजदीक से जानने का अवसर मिलता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज जैन एवं प्रियंका जैन ने सभी का स्वागत करते हुए बैंगलुरु के विभिन्न स्थानों पर हो रहे निर्माण परियोजनाओं एवं दूसरे अन्य उत्पादों की जानकारी दी तथा जेबीएन सदस्यों के लिये विशेष छूट की घोषणा की। साथ ही उन्होंने भूमी विकास परियोजना में निवेश के अवसर प्रदान करने में कंपनी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।जीतो बैंगलुरु नार्थ के सचिव व जेबीएन संयोजक प्रमोद बाफना व सह संयोजक मदन जैन के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 10000 से ज्यादा सदस्य जेबीएन से जुड़ चुके है जिससे दिन-प्रतिदिन जेबीएन का व्यापारिक नेटवर्क मजबूत होता जा रहा है। आयोजन में जेबीएन सदस्यों के साथ सभी पूर्व अध्यक्षों ने भाग लिया तथा अपने अनुभवो को साझा किया। टाइकूंस सचिव विकेश जैन के संचालन में माहोल उत्साह और आशावाद से भरा हुआ रहा। राष्ट्रगान से आयोजन का समापन हुआ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक