प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको को कराया गया गृहप्रवेश*

  • Oct 21, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको को कराया गया गृहप्रवेश*


(हजारीबाग पुष्पांजली टुडे)-

नगर निगम हजारीबाग  क्षेत्र में बन रहे में प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 कोलघट्टी (परियोजना AHP)  के लाभुको को गृहप्रवेश कराया गया। हजारीबाग नगर निगम के नगर आयुक्त एवं माननीय महापौर द्वारा वार्ड पार्षद की उपस्थिति में धनतेरस तथा दीपावली को देखते हुए द्बितीय चरण में  29 लाभुकों को *निर्मित आवास की चाबी वितरण का कार्यक्रम* किया गया। दिनांक 30.09 .2022 को प्रथम चरण में 18 लाभुको को गृहप्रवेश कराया गया था। जिसमे 14 लाभुकों को कैनरा बैंक ने लोन दिया है।विदित हो आवास की लागत 6.14 लाख रुपये है। प्रथम चरण में कुल 18 लाभुको को चाभी दी, गयी जिन लाभुको द्वारा अंशदान 3.64 लाख रुपये दे दिए गए। जिसमे केनरा बैंक हजारीबाग द्वारा 14 लाभुको को लोन दिए गए है । नगर आयुक्त ने जुडको तथा संवेदक को 15 नवंबर स्थापना दिवस तक  सभी 47 लाभको को बिजली,पानी उपलब्ध कराने को कहा है।नगर आयुक्त ने विद्युत विभाग के पदाधिकारि को मैन रोड से यथाशीघ्र पोल लगाकार ट्रांसफार्मर स्थापित करने को कहा। उपरोक्त कार्यक्रम  में नगर निगम हजारीबाग के पी एम ए वाई आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह टाउन प्लानर  श्री आलोक नारायण, श्री राजेन्द्र कुमार साथ मे निगम के पी एम सी श्री प्रियरंजन,श्री मुकेश,श्री अविनाश कुमार,श्री मुकुल सहायक श्री मनोज आदि उपस्थित थे। नगर आयुक्त ने नोडल पदाधिकारी सह टाउन प्लानर श्री आलोक नारायण को 15 नवंबर तक ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने को कहा।बाकी बचे लाभुको को लोन दिलाने में नगर निगम द्वारा बैंको से सम्पर्क कर सहयोग किया जा रहा है।

COMMENTS