पिछोर नगर परिषद की रैली ने दिया स्वच्छता का संदेश

  • Apr 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

स्वच्छता पर एसडीएम ने किया संवाद और अपील

पिछोर* जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी अरविंद शाह के मार्गदर्शन में 28 अप्रैल शुक्रवार सुबह नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 हेतु एक रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता के प्रति नगर के नागरिकों को जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य दिखाई दिया नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे गौ ग्रास वाहन के बारे में बताया की गायों के खाने लाइक भोजन इत्यादि उसमें ही डालें, अमानक स्तर की पॉलिथीन सिंगल यूज प्लास्टिक आदि का प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने घरों से मिलने वाले सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कचरा रखकर कचरा गाड़ी में डाल ले इसके अलावा रैली के माध्यम से जागरूक किया गया कि नागरिकों की अपने अपने घरों और आसपास की स्वच्छता पर नागरिकों की खुद ही रुचि हो रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पूरे नगर में निकाली गई प्रारंभ में बस स्टैंड से एसडीएम अरविंद कुमार शाह द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की गई इसी क्रम में एसडीएम ने बस स्टैंड पर स्थित ठेलावालों ,पथ विक्रेताओं सब्जी वालों तथा अन्य छोटे-बड़े दुकानदारों को संबोधित करते हुए उनसे स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है इस दौरान कई दुकानदारों से स्वच्छता पर संवाद भी किया गया एसडीएम ने कहा कि अपनी दुकान एवं घरों का गीला एवं सूखा कचरा एवं हानिकारक कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखकर नगर परिषद के वाहनों को दे। अगल-बगल या नालियों में किसी भी प्रकार का कचरा ना डालें नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखें ।जिससे स्वच्छता का वातावरण बना रहे पॉलीथिन का प्रयोग ना किया जाए ,कपड़े के बने हुऐ थैले का उपयोग करें ।अपनी दुकान एवं परिसर के आसपास साफ सफाई का वातावरण रखें ,इसके साथ ही मकान या दुकानो के आस पास कचरा न फैलाए,यदि कचरा पाया गया तो वह जववाबदारी आप सभी की होगी नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं लोगों द्वारा भेजे जा रहे कचरा फैलाने आदि के फोटो प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कहा दुकानदारों नगर के मार्गों, दुकानों के सामने गलियों को बाधित न करे । यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार से इसका उलंघन करता पाया जाता है  तो नगरपालिका को अधिनियम1961 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यबाही करने पर बाध्य होना पड़ेगा।जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगें।इसके साथ ही अपने घरों में बागवानी हेतु घर के गीले कचरे जैसे चाय पत्ती ,बचा हुआ भोजन, आदि से मटका पद्धति या अन्य खाद्य विधि से निर्मित खाद को बनाकर उसका प्रयोग करें। जल का दुरुपयोग ना करें उसका संरक्षण करे अपने घरों में वर्षा के जल का संरक्षण हेतु गड्ढों का निर्माण कर भूमिगत जल स्तर में सहयोग करें गर्मियों के मौसम में अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था जरूर करें ,इसके साथ साथ नगर के आवारा पशुओं को इधर-उधर भोजन ना देते हुए निकाय की कचरा वाहन गाड़ी में लगी रोटी की पेटी में प्रतिदिन कम से कम एक रोटी गाय एवं गोवंश मूक जानवरों हेतु जरूर दें ।जिसे नगर परिषद द्वारा एक  निश्चित स्थान पर ले जाकर जानवरों को खिलाई जा सके नगर परिषद अध्यक्ष ने भी अपने उद्वोधन में नगर की स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को समझाया।  रैली में नपा स्टाफ, सफाई कर्मियों के साथ साथ तहसीलदार एसएस गुर्जर, नगरपरिषद सीएमओ राघवेन्द्र पलिया ,पार्षद श्रीमती पूनम सोनी,श्रीमती रजनी राजोरिया, प्रकाश आदिवासी, राजकुमार केवट, आदि अन्य लोग उपस्थित थे

COMMENTS