यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा तैयार कराई गई ‘‘ट्रैफिक रूल्स मार्गदर्शिका’’ का एडीजीपी ग्वालियर जोन ने किया विमोचन

  • Apr 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ट्रैफिक रूल्स मार्गदर्शिका’’ से छात्र-छात्राओं तथा आमजन को मिलेगी यातायात नियमों की जानकारी।


ट्रैफिक रूल्स मार्गदर्शिका’’ को स्कूली छात्र-छात्राओं तथा आमजन को किया वितरित।


ग्वालियर।यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा दिनांक 24.04.2023 से 30.04.2023 तक यातायात जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 

अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी.श्रीनिवास वर्मा,भापुसे द्वारा सिटी सेंटर स्थित अपने कार्यालय में प्रातः आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात नियमों की मार्गदर्शिका’ का विमोचन पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा सभी से यातायात नियमों को पालन करने की अपील की।


अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन में तैयार कराई गई ‘‘यातायात नियमों की मार्गदर्शिका’’ का उद्देश्य आमजन व छात्र-छात्रओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा तैयार कराई गई मार्गदर्शिका में सड़क पर वाहन चलाते समय पालन किये जाने वाले यातायात नियमों को समाहित किया गया है। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन ने कहा कि यह पुस्तिका सभी के लिए उपयोगी होगी, वाहन चलाते समय यातायात नियमों व संकेतों का क्या महत्व है इन बातों को पुस्तक में दर्शाया गया है। अधिकांश सड़क हादसे यातायात नियमों की जानकारी के अभाव एवं उनका पालन नहीं करने के कारण होते हैं। इस मार्गदर्शिका से आमजन को यातायात नियमों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की है। विमोचन उपरान्त एडीजीपी ग्वालियर जोन ने उपस्थित वाहन चालाकों को हेलमेट भी वितरित किये और उन्हे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की समझाइस भी दी।  विमोचन उपरान्त यातायात पुलिस के अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को ‘‘यातायात नियमों की मार्गदर्शिका’’ वितरित की गई और उन्हे यातायात नियमों का पालन करने की समझाइस भी दी गई।


यातायात नियमों की मार्गदर्शिका के विमोचन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, डीएसपी यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया, बैजनाथ प्रजापति रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह, सूबेदार हिमांशु तिवारी, रूमा नाज़ सहित यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारीण उपस्थित रहे।

news_image
news_image

COMMENTS