भव्य कलश यात्रा चल समारोह के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ गौरव शर्मा

  • Apr 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 मुरैना/ जिले की धर्म नगरी कैलारस में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमे अंतरराष्ट्रीय कथा बाचक पंडित डॉ श्याम सुंदर पाराशर दुबारा  संगीतमय  कथा सुनाई जाएगी  जिसमें सर्वप्रथम पहले दिन थाना प्रांगण कैलारस से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें श्रद्धालु  माता बहनें सर पर कलश रख चल समारोह मे  शामिल हुई कलश यात्रा चल समारोह गाजे-बाजे के साथ शहर भर में निकाला गया उस दौरान श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे भगवत प्रेमी श्रद्धालुओं ने भगवान के जयघोष के साथ कलश यात्रा में भागीदारी की यहा  बता दें कि भागवत कथा के परीक्षित बनवारी लाल शुक्ला पत्नी श्रीमती किशोरी शुक्ला के साथ सर पर भागवत ग्रंथ को धारण कर कलश यात्रा चल समारोह के आगे आगे चल रहे थे इस दौरान शहर भर के गणमान्य नागरिक और शुक्ला परिवार के सभी सदस्य एव सेकडो लोग कलश यात्रा में शामिल रहे तदोपरांत कलश यात्रा शुक्ला फार्म हाउस पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में परिवर्तित हो गई बही शहर में कलश यात्रा का कई जगह स्वागत किया गया

जिसमे पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा महातम्य का व्याख्यान करते हुवे कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा से हमे आदर्श के साथ जीवन जीने के तरीके सिखाती है  सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय राम नाम संकीर्तन है।ये बाते  व्यास श्री डॉ•श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज ने कैलारस  में भागवत कथा के दौरान कही

COMMENTS