ब्रह्मऋषि समाज ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया बिहार केशरी श्रीबाबू का 135 वीं जयंती

  • Oct 21, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*ब्रह्मऋषि समाज ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया बिहार केशरी श्रीबाबू का 135 वीं जयंती* 


*सदर विधायक सहित कई गणमान्य हुए शामिल, श्रीबाबू के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प*



(हजारीबाग पुष्पांजली टुडे)-

स्वामी सहजानन्द सेवा संस्थान (ब्रह्मऋषि समाज) हज़ारीबाग द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन स्थित राजकीयकृत श्रीकृष्ण आरक्षी बाल उच्च विद्यालय के श्रीकृष्ण सभागार परिसर में शुक्रवार को आयोजित बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जी की 135 वीं जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मऋषि समाज के रामप्रिय बाबू ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ठ लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता सहित ब्रह्मर्षि समाज के कई गणमान्य लोग रहें। सभी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात बारी- बारी से श्रीबाबू की प्रतिमा  पर पुष्पार्पण कर उन्हें नमन किया ।



मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने ने श्री बाबू के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और स्वतंत्रता संग्राम में इस विभूति रूपी सिपाही के जीवन की आत्म शक्ति को वर्तमान समाज के सभी लोगों के लिए आत्मसात करने और इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत बताई। भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने श्रीबाबू को किसानों के प्रणेता और जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रखर व्यक्तित्व का धनी बताया। सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक यहां लोग आते रहे और माल्यार्पण का कार्यक्रम चलता रहा। इससे पूर्व ब्रह्मऋषि समाज के लोगों और आरक्षी स्कूल के प्राचार्य द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन आचार्य जयनारायण पांडेय के द्वारा किया गया ।


कार्यक्रम में विशेष रूप से  ब्रह्मऋषि समाज के सचिव कन्हैया शर्मा, प्रकाश सिंह, हिटलर शाही, राजीव रंजन सिंह उर्फ़ राजू सिंह, पत्रकार अजय निराला, दिनेश्वर सिंह, डॉ. आनन्द कुमार शाही, मुकेश कुमार, अशोक सिंह, मनोज सिंह, भोला, संत कुमार दीक्षित, रामकृष्ण शर्मा, नागेंद्र शर्मा, युवा हिंदू सम्राट इंजिनियर अमन कुमार, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों लोग एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजुद रहें ।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक