प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के विरोध के बाद हटाए गए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर

  • Apr 30, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


हाल ही में भोपाल में आयोजित पत्रकार महापंचायत में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया था पराशर को आड़े हाथ




भोपाल । मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में लगभग 6 वर्षों से प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व संभाल रहे भाजपा नेता लोकेंद्र पराशर कि पत्रकारों के प्रति रवैया एवं कार्यशैली को लेकर प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादाभाई रविंद्र सिंह पवैया द्वारा हाल ही में भोपाल में आयोजित पत्रकार महापंचायत के दौरान भरे मंच से अतिथियों एवं हजारों पत्रकारों की मौजूदगी में आड़े हाथ लेते हुए पत्रकारों और मीडिया जगत के खिलाफ उनके रवैये की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए मीडिया की उपेक्षा एवं चंद चाटुकार पत्रकारों को तवज्जो देने सहित अन्य मुद्दों के माध्यम से लताड़ा था। 

21 मार्च को भोपाल में संपन्न हुआ था कार्यक्रम 

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया के निर्देशन में बीते कई वर्षों से प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हित व सुरक्षार्थ संघर्षरत हैं, वहीं बीते 21 मार्च को सीएम हाउस के सामने  मानस भवन में प्रदेश स्तर पर पत्रकार महापंचायत का आयोजन किया गया था जहां पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने एवं पत्रकारों को उचित सब्सिडी एवं उचित दरों पर 25 लाख तक का लोन घर बनवाने के लिए उपलब्ध करवाने सहित अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया था इसी कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर को आड़े हाथ लेते हुए मंच से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उनकी कार्यशैली एवं पत्रकारों के प्रति उनके रवैए की घोर निंदा की गई थी। 


नाखुश थे पत्रकार, हटे स्वयंभू सरकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के विरोध के बाद ही प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित राजधानी के कई पत्रकार प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर की कार्यशैली से नाखुश थे, और यही जानकारी भाजपा के आला कमान तक पहुंची जिसके बाद प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा लोकेंद्र पराशर को मीडिया के दायित्व से मुक्त करते हुए  प्रदेश कार्यकारिणी में डाल दिया गया। शनिवार की दोपहर जारी आदेश में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व भाजपा के प्रवक्ता एवं ग्वालियर क्षेत्र के कद्दावर नेता आशीष अग्रवाल को सौंपा गया है। जन चर्चाओं की माने तो नाखुश पत्रकारों ने लोकेंद्र पराशर को  स्वयंभू सरकार तक की उपाधि दे दी थी। अब अंदर के हाल स्वयंभू सरकार ही जाने लेकिन प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ में श्री पराशर को लेकर खुशी की लहर है। 


अब पत्रकारों को आशीष अग्रवाल पर उम्मीद

इस संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र पवैया व मध्य प्रदेश अध्यक्ष राजू मेहरा ने बताया की प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद बहुत महत्वपूर्ण है प्रदेश में मीडिया मैनेजमेंट विज्ञापन एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ मीडिया प्रभारी का दायित्व यह भी होता है कि वह मीडिया की समस्याएं मीडिया की सुरक्षा एवं हितार्थ जानकारी प्रदेश भाजपा सरकार के आलाकमान एवं प्रदेश सरकार तक पहुंचाएं। वही आशीष अग्रवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व मिलने से उम्मीद है कि आशीष लोकेंद्र की राह पर ना चलते हुए एक ही चश्मे से समस्त पत्रकारों को देखकर पत्रकारों की बात प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते हुए समन्वय स्थापित करेंगे।

news_image

COMMENTS