यातायात जागरूकता अभियान से आमजन को मिली यातायात नियमों की पूरी जानकारी

  • May 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जिलेभर में एक सप्ताह से चलाया जा रहा है,यातायात जागरूकता विशेष अभियान

भिण्ड । पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 24/04/23 से दिनांक 30/04/23 तक सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु दिनांक 24/04/23 से 30/04/23 को विशेष अभियान के दौरान रोंग साईड से वाहन चलाने वाले 17 वाहनों का चालान काटकर 8500 रूपये समन शुल्क वसूला गया । इसी तारतम्य में जिले के स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया एवं नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चालन न करने हेतु समझाईश दी गई।

शहर ट्रैफिक इंचार्ज सूबेदार रणजीत सिंह सिकरवार ने बताया कि यातायात  जागरूकता विशेष अभियान से आमजनता व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, जिसका सकारात्मक परिणाम निकला और आमजन में यातायात नियमों का पालन करने में रुचि बड़ी है।

थाना अटेर,ऊमरी,एण्डोरी एवं अन्य थानों के द्वारा भी यातायात जागरूकता संबंधी अभियान चलाया जाकर अवैध ऑटो परिवहन एवं ओव्हर लोड यात्री वाहनों को जप्त कर न्यायालयीन कार्यवाही की गई एवं यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरण किये गये, इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को यातायात नियम के बारे में समझाईश दी गई एवं यातयात नियमों का पालन न करने वाले 837 वाहन चालकों के चालान काटकर  578400/- रूपये का समन शुल्क बसूला गया।

उक्त अभियान के दौरान शराब / नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालक, वाहनों के द्वारा ध्वनि प्रदूषण करना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, माल वाहन में वॉडी से ऊँचा लम्बा माल होना, बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाना, बिना सीट बेल्ट, माल / यात्री ओव्हर लोडिंग करना एवं नाबालिग वाहन चालाकों, बिना परमिट ऑटो रिक्शा एवं बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई साथ ही यातायात नियमों का पालन करने संबंधी समझाईश भी दी गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक