गर्मी के मौसम में बरसात से भी ज्यादा बरसे मेघ

  • May 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। अप्रैल माह में मौसम का सिस्टम ऐसा बदला कि रविवार के दिन दोपहर में शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही ।शहर में बारिश को देखकर लोग कई बातें एक दूसरे से करते देखे गए, लोगों का कहना है कि हमने अपनी उम्र में इस तरह का मौसम नहीं देखा ।जिस मौसम में लू चलती थीं, आज उसी मौसम में ठण्ड लगने लगी है।इस प्रकार के बदलते मौसम को देखकर लगता है,लोगों नें प्रकृति से छेड़छाड़ कि है उसका अंदाजा आज गर्मी में बारिश होने से लगाया जा सकता है। शहर के अस्पताल चौराहें पर बारिश से बचने के लिए लोग छुपते नजर आए तो वही कई लोगों को छतरी और रेनकोट पहने भी देखा गया।

इनका कहना है

मैंने बचपन से लेकर आज तक ऐसा नहीं देखा कि मौसम दिन में तीन तरह का हो रहा है सुबह तेज धूप, दोपहर में बारिश, शाम को ठंडी लगने लगती है निश्चित रूप से आने वाला समय मनुष्य जीवन में बड़ी आपदा लेकर आने वाला है क्योंकि अप्रैल माह लू चलते देखा है लेकिन इस तरह से झमाझम बारिश पहली बार देख रहा हुँ।

अनुपम सोनी युवा समाजसेवी


40साल कि उम्र में ऐसा पहली बार देखा कि लोग लू से बचनें के लिये आम का पाना से लेकर ठंडी चीज़ो का उपयोग करते थे लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि लोग रात में कम्बल ओढ़ कर सो रहे है तो सुबह रेनकोट और छाता लेकर निकल रहे है।इंसान को अपनी गलतियों का पश्चाताप करना चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि आगे ऐसा भयाभीत समय देखने ना मिले।

अवरार चिस्ती शासकीय ठेकेदार

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक